स्कूल फॉर नेवल एयरमेन में लीडिंग 'Q' एयरक्राफ्ट हैंडलर/फोटो और बेसिक एविएशन व्हीकल ऑपरेटर कोर्स के पासिंग आउट परेड का आयोजन

स्कूल फॉर नेवल एयरमेन में लीडिंग 'Q' एयरक्राफ्ट हैंडलर/फोटो और बेसिक एविएशन व्हीकल ऑपरेटर कोर्स के पासिंग आउट परेड का आयोजन

25 जनवरी 2020 को आयोजित पासिंग-आउट परेड में भारतीय नौसेना के 90 और भारतीय तटरक्षक के 16 प्रशिक्षु स्कूल फॉर नेवल एयरमेन (एफएफएनए) से लीडिंग 'Q' (एयरक्राफ्ट हैंडलर), लीडिंग 'Q' (फोटो) और बेसिक एविएशन व्हीकल ऑपरेटर कोर्स (बीएवीओ) पूरा करके स्नातक हुए। इस कार्यक्रम को विमानन संचालन के लिए 14 सप्ताह के सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण की समाप्ति के रूप में चिह्नित किया। लीडिंग एएच कोर्स के प्रशिक्षुओं ने नौसेना के विमामन संचालनों से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए सेंटर फॉर फायर एक्सप्लोसिव एंड एनवायरनमेंटल सेफ्टी (सीएफईईएस), नई दिल्ली, नौसेना वायु स्टेशन गरुड़ और एसएनसी के परिचालानात्मक पोतों का दौरा किया। बीएवीओ कोर्स में नौसेना में मौजूद अनेक प्रकार के मूल वाहनों का प्रशिक्षण दिया गया। कुणाल चंचल एनएआई (एएच) और अजय सिंह राठौर एनएआई (पीएच) ने क्रमशः लीडिंग 'Q' (एयर हैंडलर) और लीडिंग 'Q' (फोटो) कोर्स में समग्र रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि भारतीय तटरक्षक बल के पाइडी रामकृष्ण एनवीके (एएच) ने बीएवीओ कोर्स में समग्र रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। मोहित, एनएआई (एएच) को कौशल जांच में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। पीओपी में ऑफिसर-इन-चार्ज, एसएफएनए ने मेधावी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र और बुक प्राइज़ दिया।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top