एक झलक - नौसेना के कमांडरों का सम्मेलन 2019/2 (22-24 अक्टूबर 2019)

एक झलक - नौसेना के कमांडरों का सम्मेलन 2019/2
(22-24 अक्टूबर 2019)

2019 का नौसेना के कमांडरों के सम्मेलन का दूसरा संस्करण 22 से 24 अक्टूबर 2019 को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन शीर्ष स्तरीय अर्धवार्षिक कार्यक्रम होता है जिसके अंतर्गत नीतियों से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णयों पर विवेचना और सूत्रीकरण हेतु नौसेना के कमांडरों के बीच बातचीत आयोजित की जाती है। इन तीन दिनों के दौरान, नौसेनाध्यक्ष कमान प्रमुखों के साथ मिलकर पिछले छह माह के दौरान आयोजित मुख्य संचालन, सामग्री, सैन्य-तंत्र, एचआर, प्रशिक्षण और प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे और आने वाले महीनों में उठाए जाने वाले क़दमों पर विवेचना करेंगे।

माननीय रक्षा मंत्री पहले दिन नौसेना के कमांडरों का संबोधन करेंगे और उनके साथ बातचीत करेंगे। यह सम्मेलन नौसेना के कमांडरों को देश के समग्र आर्थिक विकास के लिए आवश्यक एक सुरक्षित और विश्वसनीय समुद्री माहौल के विकास की दिशा में अनेक अंतर-मंत्रालय पहलों को आगे ले जाने हेतु सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संस्थागत बातचीत का भी अवसर प्रदान करेगा।

सम्मेलन के दौरान इस विवेचना का लक्ष्य नौसेना के युद्ध सामर्थ्य को बढ़ाने और संचालनों को और सक्षम बनाने के तरीकों की तलाश करते हुए सुरक्षा के समकालीन प्रतिमानों का संबोधन करना होगा। उसी प्रकार से, चर्चाओं के विषय का लक्ष्य 'परिचालन कुशलता में सुधार की दिशा में भारतीय नौसेना का कार्यात्मक पुनर्संगठन' और 'इष्टतम कार्मिक आवश्यकता' होगा जिसमें विवेचना हेतु 'परिचालन', 'रखरखाव', 'परिचालन-सैन्य-तंत्र', 'डेटा प्रबंधन' और 'संगठनात्मक अभ्यासों में सुधार' से संबंधित समकालीन मुद्दे सूचीबद्ध हैं। इस कार्यक्रम से कमांडरों को हथियारों/सेंसरों के प्रदर्शन, भा नौ मंचों की तैयारी की विस्तृत समीक्षा करने का भी अवसर मिलता है।

भविष्य के सभी परिचालनों का नियोजन और निष्पादन तीनों सेनाओं द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा और इसलिए एनएसए, भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के प्रमुखों के साथ बातचीत के दौरान संयुक्त आयोजन संरचनाओं, तीनों सेनाओं के बीच तालमेल और परिचालन की तैयारी में सुधार लाने के तरीकों पर विवेचना की जाएगी। 'मेक इन इंडिया' के ज़रिये स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लक्ष्य से कमांडर वर्तमान में जारी नौसेना परियोजनाओं की भी समीक्षा करेंगे।

इस अर्धवार्षिक सम्मेलन में क्षेत्र में विकास की भी समीक्षा की जाएगी जिसका उद्देश्य माननीय प्रधानमंत्री द्वारा व्यक्त सागर (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा एवं विकास) के सिद्धांत की दिशा में उठाए कदमों के क्रियांवयन हेतु तरीके का मूल्यांकन करना होगा।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top