प्रथम भा नौ-आरएसएन-आरटीएन त्रिपक्षीय अभ्यास का पोर्ट ब्लेयर, एएनसी में आरम्भ

प्रथम भा नौ-आरएसएन-आरटीएन त्रिपक्षीय अभ्यास का पोर्ट ब्लेयर, एएनसी में आरम्भ

सिंगापुर गणराज्य नौसेना (आरएसएन), रॉयल थाईलैंड नेवी (आरटीएन) और भारतीय नौसेना (भा नौ) की भागीदारी वाला प्रथम त्रिपक्षीय अभ्यास 16 सितंबर 2019 को पोर्ट ब्लेयर में आरंभ हो चुका है। इस पांच दिवसीय अभ्यास का लक्ष्य सिंगापुर, थाईलैंड और भारत के बीच समुद्र से जुड़े परस्पर संबंधों को बढ़ावा देना, और इस क्षेत्र में संपूर्ण समुद्री सुरक्षा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देना है। इससे इंटरऑपरेबिलिटी और प्रक्रियाओं की आम समझ के विकास के संदर्भ में तीनों नौसेनाओं के बीच आपसी आत्मविश्वास को भी मजबूती मिलेगी।

इस अभ्यास के दायरे में, आरएसएन टेनेशियस, एक फ़ोर्मिडेबल श्रेणी की निर्देशित मिसाइल स्टेल्थ फ्रिगेट और हिज़ मेजेस्टीज़ थाईलैंड शिप (एचटीएमएस) क्राबुरी, एक निर्देशित मिसाइल फ्रिगेट भा नौ पोत रणवीर, निर्देशित मिसाइल विध्वंसक, कोरा, मिसाइल कोर्वेट और सुकन्या, अपतटीय गश्ती पोत और साथ में लंबी दूरी वाले समुद्री टोही विमान, पी8आई के साथ अभ्यास करेंगे। पोर्ट ब्लेयर में निर्धारित बंदरगाह चरण के दौरान, पेशेवर आदान-प्रदान, खेलकूद के कार्यक्रम और एक दूसरे के डेक से परिचय संबंधी दौरों के आयोजन किए जाएंगे। 18 सितंबर से 20 सितंबर 19 तक निर्धारित समुद्री चरण, गनरी, सेना सुरक्षा उपाय और संचार ड्रिल से जुड़े अनेक सतह और हवाई परिचालन आयोजित किए जाएंगे जिससे एक दूसरे के सर्वश्रेष्ठ अभ्यासों से अनुभव और जानकारी प्राप्त होगी।

सहयोग को बढ़ावा देने के अलावा, पहला भा नौ-आरएसएन-आरटीएन त्रिपक्षीय अभ्यास प्रतिभागी नौसेनाओं के संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए सहयोग की भावना के साथ एकजुट होने का अवसर प्रदान करेगा।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top