भा नौ पो विश्वकर्मा में हल आर्टिफिसर्स की पासिंग आउट परेड का आयोजन

भा नौ पो विश्वकर्मा में हल आर्टिफिसर्स की पासिंग आउट परेड का आयोजन

20 अगस्त 2019 को भा नौ पो विश्वकर्मा में आयोजित पासिंग आउट परेड में भारतीय नौसेना के 56 नाविकों और भारतीय तट रक्षक बल के सात यांत्रिकों सहित 63 हल आर्टिफिसर (एचए) ने स्नातक की उपाधि प्राप्त की। परेड, जिसकी समीक्षा रियर एडमिरल संजय दत्त, मुख्य स्टाफ अधिकारी (टेक्निकल), एचक्यू ईएनसी द्वारा की गई ने ढाई वर्ष चले पेशेवर प्रारंभिक प्रशिक्षण का समापन किया जिसमें विभिन्न हल प्रणालियों और उपकरणों के ऊपर सैद्धांतिक और प्रायोगिक दोनों प्रशिक्षण शामिल थे।

बसंत कुमार सिंह, एचए अप्रेंटिस को योग्यता के समग्र क्रम में पहला स्थान प्राप्त करने के लिए एफओसी-इन-सी एसएनसी स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। अमन, एचए अप्रेंटिस को 'सर्वश्रेष्ठ परेड प्रशिक्षण' के लिए 'विश्वकर्मा रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। सभी पास हुए नाविक जल्दी ही सीमावर्ती युद्धपोतों पर अपना कार्यभार संभालेंगे।

  • भा नौ पो विश्वकर्मा में हल आर्टिफिसर्स की पासिंग आउट परेड का आयोजन
  • भा नौ पो विश्वकर्मा में हल आर्टिफिसर्स की पासिंग आउट परेड का आयोजन
  • भा नौ पो विश्वकर्मा में हल आर्टिफिसर्स की पासिंग आउट परेड का आयोजन
  • भा नौ पो विश्वकर्मा में हल आर्टिफिसर्स की पासिंग आउट परेड का आयोजन
  • भा नौ पो विश्वकर्मा में हल आर्टिफिसर्स की पासिंग आउट परेड का आयोजन
Back to Top