नौसेना पदक (शौर्य) कैप्टेन नवीन थापा, एनएम (03644-एफ)

नौसेना पदक (शौर्य) कैप्टेन नवीन थापा, एनएम (03644-एफ)

नौसेना पदक (शौर्य) कैप्टेन नवीन थापा, एनएम (03644-एफ)

25 जनवरी 19 को सीकिंग 42 सी के विमान कप्तान के रूप में इस अधिकारी ने बहुत खराब समुद्री परिस्थितियों, बिलकुल अँधेरी रात में खराब मौसम का सामना करते हुए भारतीय तट रक्षक बल के पांच अधिकारियों (एक महिला अधिकारी सहित) और भारतीय सेना के एक जवान की जान तब बचाई जब उनकी सीबर्ड श्रेणी की नौकायन नाव पलट गई थी। 25 जनवरी 19 को लगभग 21:40 बजे, भा नौ पो शिकरा में मरीन कमांडो फ्लाईट ने तट से लगभग 3 मील दूर सीबर्ड श्रेणी की नौकायन नाव के खोज व बचाव अभियान के लिए एससी 555 को आरंभ किया जो समुद्र में डूब चुकी थी और उसमें मौजूद छह जवान लापता थे। खराब मौसम, तेज़ हवाओं और बिलकुल अँधेरी रात के बावजूद, इस अधिकारी ने मिशन पर जाने का निर्णय लिया। अपने अनुभव और ज्ञान के चलते, इस अधिकारी ने नाइट विज़न गॉगल्स का उपयोग करने का निर्णय लिया (बावजूद इसके कि परिस्थितियां अनुपयुक्त थी और आँखें चका-चौंध होने के खतरे के बावजूद) और अत्यंत तेज़ हवाओं और गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ को देखते हुए डेढ घंटे में जीवित बचे लोगों का पता लगा लिया। बचे हुए लोगों का पता लगाने के बाद, इस अधिकारी ने सभी लोगों के तेज़ी से स्वास्थ्य लाभ देने हेतु उनके समूह के ऊपर होवर कायम रखने का कठिन कार्य शुरू किया। परिस्थितियां अत्यंत कठिन थी और विमान को अत्यंत नज़दीक से चलाने के लिए असाधारण पायलट कौशल के साथ साहस, धैर्य की आवश्यकता थी। इस अधिकारी ने परिस्थिति का लगातार ध्यान रखने के साथ ही पीछे के चालक दल को सभी छह जीवित उत्तरजीवितों को ऊपर उठाने में सहायता की। विमान का कप्तान होने के नाते, इस अधिकारी द्वारा अत्यंत खतरनाक परिस्थितियों में साहस, बहादुरी और धैर्य का प्रदर्शन करते हुए 06 जवानों को सफलतापूर्वक बचाया। कैप्टेन नवीन थापा, एनएम (03644-एफ) को "नौसेना पदक (शौर्य)" से सम्मानित करने की अनुशंसा की जाती है।

Back to Top