भारतीय नौसेना की टीमों द्वारा महाराष्ट्र के कोल्हापुर और सांगली में बाढ़ बचाव प्रयास कार्य जारी

भारतीय नौसेना की टीमों द्वारा महाराष्ट्र के कोल्हापुर और सांगली में बाढ़ बचाव प्रयास कार्य जारी

कोल्हापुर में 600 महिलाओं और 200 बच्चों सहित 1000 लोगों को 09 अगस्त 2019 को नौसेना की 14 बचाव टीमों द्वारा चिखली गाँव से सुरक्षित रूप से निकाला गया। 250 घरों को भोजन और पानी भी प्रदान किया गया। टीमों को 10 अगस्त 2019 को शिरोली गाँव में बचाव कार्य करने की जानकारी दे दी गई है।

सांगली में, 09 अगस्त 2019 को नौसेना की 12 बचाव टीमों ने लगभग 850 लोगों को सुरक्षित रूप से निकाल लिया और लगभग 250 घरों में भोजन और पानी वितरित किया।

अभी तक 110 जवानों वाली नौसेना की 26 टीमों और लाइफजैकेट्स के साथ 26 नौकाओं को कोल्हापुर और सांगली में तैनात किया गया है। यह टीमें बाढ़ का पानी कम होने और स्थिति के सामान्य होने तक इलाके में तैनात रहेंगी। आवश्यकता पड़ने पर नौसेना की और टीमों को तैनात किया जाएगा।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top