डाइविंग स्कूल, कोच्चि में क्लीयरेंस डाइविंग ऑफिसर्स कोर्स का पासिंग आउट समारोह का आयोजन

डाइविंग स्कूल, कोच्चि में क्लीयरेंस डाइविंग ऑफिसर्स कोर्स का पासिंग आउट समारोह का आयोजन

37 सप्ताह के पाठ्यक्रम को पूरा करके क्लीयरेंस डाइविंग ऑफिसर के रूप में स्नातक करने वाले अधिकारियों के लिए पासिंग आउट समारोह का आयोजन 20 जुलाई 2019 को डाइविंग स्कूल में किया गया। दक्षिणी नौसेना कमान के कोमोडोर (प्रशिक्षण) ने पासिंग आउट अधिकारियों को सम्मानित किया। लेफ्टिनेंट प्रशांत राज को सर्वश्रेष्ठ क्लीका आयोजनयरेंस डाइवर चुना गया और उन्हें लेफ्टिनेंट धरम वीर ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। अधिकारियों को उन्नत डाइविंग कौशल में प्रशिक्षित किया गया, जिसमें मिश्रण डाइविंग, अंडरवाटर सालवेज, एक्सप्लोसिव ऑर्डनेंस डिस्पोजल और कॉम्बैट डाइविंग शामिल थे।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top