भा नौ पो चिल्का में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया

भा नौ पो चिल्का में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया

12 जुलाई 2019 को आयोजित पासिंग आउट परेड में बैच 01/2019 के भारतीय नौसेना और भारतीय तट रक्षक बल के 2,982 प्रशिक्षुओं ने भा नौ पो चिल्का से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इस परेड की समीक्षा फ्लैग ऑफ़िसर कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी नौसेना कमान द्वारा की, जिसमें 21 सप्ताह के बुनियादी प्रशिक्षण के सफल समापन को चिह्नित किया गया। समीक्षा अधिकारी ने इस अवसर पर मेधावी प्रशिक्षुओं को मेडल और ट्रॉफी भी प्रदान की। वी भदौरिया सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (एसएसआर) और भारतीय नौसेना से तुषार ए घदेज मैट्रिक रिक्रूट (एमआर) और भारतीय तटरक्षक बल के आशीष कुमार नविक (जनरल ड्यूटी) और सुरेश कुमार एम नविक (डोमेस्टिक ब्रांच) का चयन उनकी संबंधित श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु के रूप में किया गया। इस समारोह में स्नातक प्रशिक्षुओं के गर्वित माता-पिता और अभिभावक उपस्थित थे जिन्होंने देश के विभिन्न भागों से चिल्का की यात्रा की। 11 जुलाई 2019 को, सी-इन सी ने एक जीवंत वेलेडिक्टरी समारोह भी देखा, जिसमें प्रशिक्षुओं की सांस्कृतिक झलक दिखाई गई। समारोह के दौरान, भा नौ पो चिल्का बैच 01/2019 की द्विभाषी पत्रिका 'अंकुर' का ग्रीष्मकालीन संस्करण भी जारी किया गया।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top