सिंगापुर में सिम्बेक्स 19 के भाग के रूप में पी-8आई ने मिशन को अंजाम दिया

सिंगापुर में सिम्बेक्स 19 के भाग के रूप में पी-8आई ने मिशन को अंजाम दिया

वर्तमान में जारी सिंगापुर भारत समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास (सिम्बेक्स) के समुद्री चरण के भाग के रूप में भा नौ पोत कोलकाता और शक्ति ने दक्षिण चीन समुद्र में सिंगापुर गणराज्य की नौसेना (आरएसएन) के पोतों स्टेडफास्ट और वेलियेंट के साथ विभिन्न अभ्यासों का आयोजन किया। अभ्यास के दौरान, सी राइडर्स के रूप में आरएसएन कर्मियों ने भा नौ पो कोलकाता की सवारी की और भारतीय नौसेना के कर्मियों ने आरएसएस स्टेडफास्ट की सवारी की। समुद्री चरण में विभिन्न समुद्री युद्धाभ्यास शामिल किए जाएंगे जैसे कि उन्नत हवाई ट्रैकिंग, समन्वित टार्गेटिंग, सामरिक अभ्यास और हवाई और सतही टार्गेट्स पर हथियारों से फायरिंग। भा नौ पोतों के अलावा, भारतीय नौसेना के पी-8आई ने पाया लेबर एयर बेस, सिंगापुर से दोनों बलों के समर्थन में एक मिशन को अंजाम दिया। दोनों ओर से एयर राइडर्स ने परिचालन, क्षमताओं को समझने और अंतरसंचालनीयता को बढ़ाने हेतु सर्वश्रेष्ठ अभ्यासों को आत्मसात करने के लिए एक दूसरे के विमानों की सवारी की। बाद में, सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त श्री जावेद अशरफ ने पाया लेबर एयर बेस में भारतीय नौसेना के पी-8आई विमान का दौरा किया और विमान कर्मियों से बातचीत की। उन्हें विमान की क्षमताओं और परिचालनों की जानकारी दी गई।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top