पश्चिमी नौसेना कमान, मुंबई में 39वीं क्षेत्रीय आकस्मिकता समिति पश्चिमी क्षेत्र बैठक का आयोजन

पश्चिमी नौसेना कमान, मुंबई में 39वीं क्षेत्रीय आकस्मिकता समिति पश्चिमी क्षेत्र बैठक का आयोजन

15 मई 2019 को क्षेत्रीय आकस्मिकता समिति, पश्चिमी क्षेत्र के 39वें संस्करण का आयोजन जॉइंट ऑपरेशंस सेंटर, मुंबई में एवीएसएम, वीएसएम, स्टाफ प्रमुख पश्चिमी नौसेना कमान मुख्यालय, वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना, भारतीय तट रक्षक बल, राज्य आसूचना विभाग, मरीन पुलिस, कस्टम्स, डीजी (शिपिंग), एससीआई, आईएमडी, फिशरीज़, एमबीपीटी, जेएनपीटी, एमएमडी, ओएनएनजीसी, बीजीईपी, आरआईएल, केर्न, एफएसआई, डीएम सेल, आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

वर्ष में दो बार आयोजित की जाने वाली इस बैठक का लक्ष्य अपतटीय विकास क्षेत्रों में सुरक्षा को होने वाली चुनौतियों और आकस्मिकताओं से निपटने के लिए अलग-अलग एजेंसियों के बीच समन्वय में सुधार लाना होता है। इस मंच 'प्रस्थान' कूटनाम वाले आकस्मिकता अभ्यासों के आयोजन की भी समीक्षा की गई जिसके दौरान अपतटीय विकास क्षेत्रों में हो सकने वाली विभिन्न संभावित आकस्मिकताओं के प्रति प्रतिक्रियाओं की रिहर्सल सभी हितधारकों द्वारा समन्वित तरीके से की जाती है। इस प्रकार की आकस्मिकताओं के प्रति सभी प्रतिक्रियाओं का समन्वय मुंबई स्थित जॉइंट ऑपरेशंस सेंटर से किया जाता है।

इस बैठक के दौरान अध्यक्ष द्वारा संशोधित क्षेत्रीय आकस्मिकता योजना (पश्चिम) संस्करण 1 का भी विमोचन किया गया।

  • पश्चिमी नौसेना कमान, मुंबई में 39वीं क्षेत्रीय आकस्मिकता समिति पश्चिमी क्षेत्र बैठक का आयोजन
  • पश्चिमी नौसेना कमान, मुंबई में 39वीं क्षेत्रीय आकस्मिकता समिति पश्चिमी क्षेत्र बैठक का आयोजन
  • पश्चिमी नौसेना कमान, मुंबई में 39वीं क्षेत्रीय आकस्मिकता समिति पश्चिमी क्षेत्र बैठक का आयोजन
  • पश्चिमी नौसेना कमान, मुंबई में 39वीं क्षेत्रीय आकस्मिकता समिति पश्चिमी क्षेत्र बैठक का आयोजन
Back to Top