ऑब्जर्वर कोर्स के लिए सी अतिजीवन प्रशिक्षण का आयोजन

ऑब्जर्वर कोर्स के लिए सी अतिजीवन प्रशिक्षण का आयोजन

89वें नियमित और 25वें डीओओएफटी पाठ्यक्रमों के प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए ऑब्जर्वर समुद्री अतिजीवन प्रशिक्षण 26 मार्च 2019 को कोच्चि में आयोजित किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को वास्तविक प्रदर्शन देने तथा उन्हें समुद्र में जीवित रहने की तकनीकों से अवगत कराना था। ऑब्जर्वर स्कूल तथा आईएनएएस 550 के 24 प्रशिक्षु अधिकारियों तथा दो अनुदेशकों ने भा नौ पो शारदा पर रहकर यह प्रशिक्षण प्राप्त किया। भा नौ पो शारदा ने कॉनसोर्ट जहाज़ की भूमिका निभाई। एसएआर अभ्यास में एक्स-गरूड़ विमानों ने भी भाग लिया और प्रशिक्षुओं को वास्तविक दुनिया का एहसास कराया गया। समुद्री अतिजीवन प्रशिक्षण के दौरान आयोजित गतिविधियों में बचाव उपकरणों का सुरक्षित उपयोग शामिल था इसमें फ्लेयर्स, वास्तविक मौसम तथा समुद्री स्थितियों से रूबरू कराना, जहाज़ पर आपातकालीन राशन, पानी तथा उपलब्ध साधनों का नियमित उपयोग करना तथा दृश्य संचार के लिए लाइफ रॉफ्ट तथा अभ्यास ग्राउंड से एयर इमरजेंसी कोड शामिल थे।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top