भा नौ पो मगर राहत सामग्री लेकर मोज़ाम्बिक के लिए रवाना

भा नौ पो मगर राहत सामग्री लेकर मोज़ाम्बिक के लिए रवाना

भा नौ पो मगर, जलस्थलचर युद्ध पोत, मोज़ाम्बिक स्थित पोर्ट बेरा के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों के लिए आवश्यक राहत सामग्री लेकर मुंबई से रवाना हुआ।

यह भारतीय युद्धपोत आवश्यक दवाओं, एंटी एपिडेमिक दवाओं, खाने का सामान, कपड़े, रख-रखाव और पुनर्वास उपकरण, और अस्थायी आश्रयों सहित 300 टन राहत की आपूर्ति करेगा। पोत के साथ नौसेना का लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर चेतक भी है जिसका उपयोग मौजूदा राहत कार्यों में किया जाएगा।

पोर्ट बेरा के लिए भेजा गया भा नौ पो मगर, भा नौ पो सुजाता, शार्दुल तथा पहले प्रशिक्षण स्क्वाड्रन के आईसीजीएस सारथी के बाद भारतीय नौसेना द्वारा चलाए गए मानवीय सहायता और आपदा राहत प्रयासों का संवर्धन करने के लिए चौथा भारतीय नौसेना पोत बन जाएगा।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top