भारतीय नौसेना और कोचीन पोर्ट ट्रस्ट के बीच एमओयू

भारतीय नौसेना और कोचीन पोर्ट ट्रस्ट के बीच एमओयू

कोच्चि में नौसेना पोतों की शयनस्थान की क्षमता बढ़ाने हेतु एक बड़ा कदम उठाते हुए, भारतीय नौसेना ने नेवल बेस, कोच्चि में पुरानी नॉर्थ जट्टी के पुनर्निर्माण के लिए कोचीन पोर्ट ट्रस्ट के साथ कोच्चि में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) को अंतिम रूप दिया। भारतीय नौसेना और कोचीन पोर्ट ट्रस्ट दोनों के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में, 22 फरवरी 2019 को कमोडोर ईशान टंडन, चीफ स्टाफ ऑफिसर (टेक्निकल), मुख्यालय, दक्षिणी नौसेना कमान और श्री एवी रमण, चेयरमैन इन चार्ज, कोचीन पोर्ट ट्रस्ट ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

एमओयू में नार्थ जट्टी का पुनर्निर्माण और विस्तार एक आधुनिक जट्टी के तरह करने का जिक्र किया गया है, जिसमें नौसेना के प्रमुख पोतों के शयनस्थानों के लिए सभी सुविधाएं होंगी और कोचीन पोर्ट जमा कार्य शर्तों के तहत लगभग 600 करोड़ रुपये की लागत पर कार्य किया जाएगा। नई जट्टी का काम चार वर्षों के भीतर पूरा करने की योजना बनाई गई है।

  • भारतीय नौसेना और कोचीन पोर्ट ट्रस्ट के बीच एमओयू
  • भारतीय नौसेना और कोचीन पोर्ट ट्रस्ट के बीच एमओयू
  • भारतीय नौसेना और कोचीन पोर्ट ट्रस्ट के बीच एमओयू
  • भारतीय नौसेना और कोचीन पोर्ट ट्रस्ट के बीच एमओयू
Back to Top