एसएफएनए में नेवल एयरमैन कोर्स की पासिंग आउट परेड का आयोजन

एसएफएनए में नेवल एयरमैन कोर्स की पासिंग आउट परेड का आयोजन

11 जनवरी 2019 को स्कूल फॉर नेवल एयरमैन से पासिंग आउट परेड में तीन कोर्स से 295 प्रशिक्षु पास आउट हुए। इन कोर्स में 10 सप्ताह चलने वाले पीओ 'क्यू' (एएच/एसएंडएस/पीएच) कोर्स से भारतीय नौसेना और तट रक्षक बल से 71 प्रशिक्षु, 14 सप्ताह चलने वाले एलडीजी 'क्यू' (एएच) कोर्स से भारतीय नौसेना और तट रक्षक बल से 59 प्रशिक्षु और 12 सप्ताह चलने वाले बेसिक 'क्यू' (एएच/एसएंडएस/पीएच) कोर्स से आठ विदेशी प्रशिक्षुओं सहित भारतीय नौसेना और तट रक्षक बल से 157 प्रशिक्षु शामिल हुए। आठ विदेशी प्रशिक्षुओं में से, पांच सेशेल्स से, दो मॉरिशस से और एक फिलीपींस से था। इस कार्यक्रम का समापन गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ किया गया जिसमें कि विभिन्न उपकरणों पर सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। नितेश कुमार, एलए (एएच) और प्राजित केके, एलए (एएच), बीसी राव एलए (एसएंडएस) और अनूप कुमार, एलए (एसएंडएस), अनुज कुमार एलएस (पीएच) और ललित पटवाल, एलए (पीएच) को पीओ 'क्यू' एएच, एसएंडएस और पीएच कोर्स में क्रमशः प्रथम और द्वितीय घोषित किया गया। लीडिंग 'क्यू' एएच कोर्स में अंशुल, एनए आई (एएच) को प्रथम घोषित किया गया और संदीप चौधरी, एनए आई (एएच) को द्वितीय घोषित किया गया। अमित पांडे, एसएसआर (एएच) और परवीन कुमार एसएसआर (एएच), दीपक कुमार, एसएसआर (एसएंडएस) और सौरभ चौधरी, एसएसआर (एसएंडएस), सजन कुमार एसएसआर (पीएच) और अभिषेक कुमार, एसएसआर (पीएच) को बेसिक 'क्यू' एएच, एसएंडएस और पीएच कोर्स में क्रमशः प्रथम और द्वितीय घोषित किया गया।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top