इंद्रा नेवी 2018 में भाग लेने के लिए रूसी नौसेना के पोतों का विशाखापत्तनम में आगमन

इंद्रा नेवी 2018 में भाग लेने के लिए रूसी नौसेना के पोतों का विशाखापत्तनम में आगमन

09 दिसंबर 2018 को भारतीय नौसेना और रूसी नौसेना के बीच द्विपक्षीय अभ्यास इंद्र नेवी में भाग लेने के लिए रूसी नौसेना के पोत वरयाग एडमिरल पंटेलेयेव और बोरिस बुटोमा विशाखापत्तनम पहुंचे। इंद्र नेवी अभ्यास के 10वें संस्करण का आयोजन 09 से 16 दिसंबर 2018 तक विशाखापत्तनम में किया जाएगा। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य दोनों नौसेनाओं के बीच अंतरसंक्रियता को बढ़ाना, समुद्री सुरक्षा कार्यों के लिए आम समझ व प्रक्रियाओं का विकास करना है। वर्ष 2003 में आरंभ इंद्र नेवी अभ्यास में इन वर्षों के दौरान दायरे, जटिलता और भागीदारी के स्तर में वृद्धि आई है।

अभ्यास के इस संस्करण का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। बंदरगाह चरण का आयोजन 09 से 12 दिसंबर 2018 तक विशाखापत्तनम में किया जाएगा और इसमें सम्मेलनों का नियोजन, पेशेवर बातचीत, सांस्कृतिक दौरे, खेलकूद प्रतियोगिताएं और भाग लेने वाली नौसेनाओं के फ्लैग ऑफिसर्स / वरिष्ठ अधिकारियों के बीच औपचारिक वार्ता शामिल होंगी। 13 से 16 दिसंबर 2018 तक आयोजित समुद्री चरण का आयोजन बंगाल की खाड़ी में किया जाएगा। समुद्र में आयोजित इन अभ्यासों का झुकाव पनडुब्बी पर जवाबी कार्रवाई (एएसडब्लू), हवाई रक्षा ड्रिल, सतह से फायरिंग, विज़िट बोर्ड खोज और जब्ती कार्य व सामरिक पद्धतियां के ऊपर अधिक होगा। इंद्र नेवी-18 अभ्यास के दौरान, भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व निर्देशित मिसाइल विध्वंसक, भा नौ पो रणवीर, स्वदेशी फ्रिगेट, भा नौ पो सतपुरा, स्वदेशी एएसडब्लू कार्वेट, भा नौ पो कदमत, स्वदेशी मिसाइल कार्वेट, भा नौ पोत कुठार और खंजर और फ्लीट टैंकर, भा नौ पो ज्योति द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा, इस अभ्यास में एक सिंधुघोष वर्ग की पनडुब्बी, डोर्निएर समुद्री गश्ती विमान, हॉक लड़ाकू विमान और अन्य अभिन्न रोटरी विंग वाले हेलीकॉप्टर भाग लेंगे। इस अभ्यास में भाग लेने वाले भारतीय नौसेना के पोतों की कमान रियर एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग, पूर्वी बेड़े के हाथों में होगी। रूसी नौसेना के पोतों, और व्लादिवोस्टोक में स्थित पेसिफिक फ्लीट के पोतों की कमान रियर एडमिरल मिखाइलोव एडवर्ड एवगेनीविच, मुख्यालय प्रमुख, पनडुब्बी टुकड़ी, पेसिफिक फ्लीट के हाथों में होगी। द्विपक्षीय रक्षा संबधों को मजबूत करने और रक्षा सहयोग में नए क्षेत्रों की खोज करने के लिए भारतीय नौसेनाध्यक्ष एडमिरल सुनील लांबा ने 26 से 29 नवंबर 2018 के बीच अपना रूस का दौरा किया। भारतीय नौसेना और रूसी नौसेना द्वारा अनेक क्षेत्रों में सहयोग किया जाता है, जिसमें परिचालन सहयोग, प्रशिक्षण, हाइड्रोग्राफिक सहयोग और दोनों नौसेनाओं के बीच वार्ता के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में विषय से जुड़े विशेषज्ञों की बातचीत शामिल है। इंद्र नेवी-18 अभ्यास से आपसी विश्वास और अंतरसंक्रियता को और मजबूती मिलने में सहायता मिलेगी और साथ ही दोनों नौसेनाएं आपस में सर्वश्रेष्ठ अभ्यास साझा कर पाएंगी। यह अभ्यास दोनों नौसेनाओं के बीच समुद्री सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक और उपलब्धि होगी और दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही दोस्ती को और मजबूती मिलेगी।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top