भा नौ पो द्रोणाचार्य से लॉन्ग गनरी (फ़ौरन) कोर्स पास आउट

भा नौ पो द्रोणाचार्य से लॉन्ग गनरी (फ़ौरन) कोर्स पास आउट

नौ देशों, अर्थात बांग्लादेश, इंडोनेशिया, केन्या, मलेशिया, म्यांमार, नाइजीरिया, श्रीलंका, तंज़ानिया और थाईलैंड से 15 विदेशी नौसेना अधिकारियों ने 07 दिसंबर 2018 को भा नौ पो द्रोणाचार्य में आयोजित पासिंग आउट परेड में लॉन्ग गनरी स्पेशलाइजेशन कोर्स के समापन पर स्नातक की डिग्री प्राप्त की। 33 सप्ताह तक चले इस स्पेशलाइजेशन कोर्स में शामिल था एक उन्मुखीकरण चरण, गनरी और मिसाइल युद्ध से जुड़ा सामान्य चरण, और अपने भारतीय समकक्षों के साथ एक संयुक्त चरण। गनरी और मिसाइल युद्ध चरण में गाइडडेड वेपन इंट्रोडक्टरी कैप्सूल शामिल था जिसका आयोजन मिलिटरी इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी, पुणे के अधिकारियों के लिए किया गया। इस कोर्स के दौरान की गई अन्य गतिविधियों में मैरीटाइम वॉरफेयर सेंटर, कोच्चि में युद्ध खेल, मुन्नार में आउटवर्ड बाउंड अभ्यास और अन्य स्पेशलाइजेशन स्कूलों का दौरा शामिल था। परेड की समीक्षा कमान अधिकारी, भा नौ पो द्रोणाचार्य द्वारा की गई, जिन्होंने मेधावी अधिकारियों को ट्रॉफी व बुक प्राइज़ भी प्रदान किए। बांग्लादेश नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर एएम ताशिन निब्रुस को सर्वश्रेष्ठ संपूर्ण प्रदर्शन और योग्यता क्रम में सर्वप्रथम आने के लिए एडमिरल कटारी ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि केन्या के मेजर साइमन वेरु म्बुया को योग्यता क्रम में दूसरा स्थान पाने के लिए बुक प्राइज़ प्रदान किया गया।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top