भा नौ पो चिल्का, ओडिशा में सीआईएफएफ केंद्रीय समुद्री उन्मुखीकरण कोर्स आयोजित किया गया

भा नौ पो चिल्का, ओडिशा में सीआईएफएफ केंद्रीय समुद्री उन्मुखीकरण कोर्स आयोजित किया गया

03 सब-इंस्पेक्टरों और अन्य रैंक के 56 कर्मचारियों सहित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 59 कर्मचारियों ने 22 अक्तूबर से 02 नवंबर 2018 तक भा नौ पो चिल्का में समुद्री उन्मुखीकरण पाठ्यक्रम में भाग लिया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मचारियों को अंतर्राष्ट्रीय समुद्री भिड़ंत रोकथाम विनियम, नेविगेशन से जुड़े उपकरणों, चार्ट वर्क, मूल नौ-कौशल, समुद्र में उत्तरजीविता, विज़िट बोर्ड सर्च और जब्ती कार्य और अग्निशमन सहित नौसेना के विभिन्न विषयों के ऊपर अनुदेश दिए गए। इसके अलावा, कोर्स के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कर्मियों व भा नौ पो चिल्का के प्रशिक्षुओं और पोत कंपनी के बीच खेलकूद की नियमित गतिविधियों का आयोजन किया गया। एसआई/ईएक्सई अमित कुमार व सीटी/जीडी विकास कुमार सिंह को कोर्स में क्रमशः पहला व दूसरा स्थान प्राप्त हुआ और उन्हें भा नौ पो चिल्का के कमान अधिकारी द्वारा श्रेष्ठता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top