एसएनसी पर्वतारोहण टीम की माउंट मेंथोसा पर सफलतापूर्वक चढ़ाई

एसएनसी पर्वतारोहण टीम की माउंट मेंथोसा पर सफलतापूर्वक चढ़ाई

एस एन सी पर्वतारोहण अभियान के दस सदस्यों ने 16 अक्तूबर 2018 को माउंट मेंथोसा की चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की। इस टीम का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर शिवेश कुमार सनम ने किया, जिसमें लेफ्टिनेंट कमांडर साहिल वर्मा और नीलम कंडपाल, महेश कुमार पीओएमई, भास्कर पाल पीओपीटीआई, व्य्साख केएस एलएमए, अभिषेक इंगे एलएस एसडी, ओडी शर्मा एलएस जीडब्लू, प्रवीण सरदार एलसीओएम और सागर सालुंखे एमए1 शामिल थे। 21 सितंबर 2018 को कोच्चि से टीम को रवाना किया गया जिसने अपने पर्वतारोहण व चढ़ाई के कौशल के साथ-साथ शारीरिक तंदुरुस्ती को पैना करने के लिए आईएमएफ, नई दिल्ली में थोड़ा समय व्यतीत किया। हिमाचल प्रदेश में लाहुल स्पीती स्थित उर्गोस गाँव से चढ़ाई आरंभ की गई और टीम ने शिखर तक पहुँचने के मार्ग में चार कैम्प स्थापित किए। टीम को अत्यंत कम तापमान (-25oC), मुलायम बर्फ और 20 नॉट से अधिक गति की हवाओं का सामना करना पड़ा, जिससे कि शुरुआत में चढ़ाई की गति धीमी रही। सख्त हो चुकी बर्फ का फायदा उठाने के लिए टीम ने शिखर तक की अपनी चढ़ाई का प्रयास 16 अक्तूबर 2018 को 0200 बजे आरंभ किया। समिट कैम्प से, 10 सदस्यों वाली पूरी टीम को शिखर पर 1030 बजे तक पहुँचने में लगभग आठ घंटे से जयदा का समय लगा।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top