भारतीय नौसेना के कमांडर आशुतोष पेडनेकर ने ज़्यूरिख़, स्विट्ज़रलैंड में आयोजित 16वीं वर्ल्ड रैकेटलन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता

भारतीय नौसेना के कमांडर आशुतोष पेडनेकर ने ज़्यूरिख़, स्विट्ज़रलैंड में आयोजित 16वीं वर्ल्ड रैकेटलन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता

22 से 26 अगस्त 2018 तक ज़्यूरिख़, स्विट्ज़रलैंड में आयोजित 16वीं विश्व रैकेटलन चैम्पियनशिप में पुरुषों की 45 साल से अधिक उम्र की श्रेणी में भारतीय नौसेना के कमांडर आशुतोष पेढ़णेकर ने गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने पुरुषों के एडवांस्ड ओपन एज श्रेणी में ब्रोंज मेडल भी जीता। 28 देशों के 400 से अधिक खिलाड़ियों ने चैम्पियनशिप में भाग लिया। रैकेटलन टेबल टेनिस, बैडमिंटन, स्क्वैश और टेनिस नामक व्यक्तिगत रूप से रैकेट से खेले जाने वाले खेलों का संयोजन है। एक खेल के लिए सभी चार खेलों में 21 पॉइंट तक होते हैं, इसमें विजेता वह होता है जो सभी चार खेलों से सबसे अधिक पॉइंट प्राप्त करता है।

 

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top