भा नौ पो तेग ने अदन की खाड़ी में एम वी वेला को सहायता दी

भा नौ पो तेग ने अदन की खाड़ी में एम वी वेला को सहायता दी

25 अगस्त 2018 को, अदन की खाड़ी के समुद्री डाकू वाले समुद्र क्षेत्रों में गश्ती करते समय पश्चिमी नौसेना कमान की युद्धपोत भा.नौ.पो तेग को एक कॉल प्राप्त हुई, यह कॉल एक नार्वेजियन पोत एम वी वेला जिसमें सभी चालक दल भारतीय मूल के थे उन्हें सहायता प्रदान करने के लिए कंबाइंड टास्क फोर्स एयरक्राफ्ट से की गई थी। पोत काफी मुश्किल में थी क्योंकि पोर्ट एंकर और साथ ही लगभग 42 टन वजन वाली पूरी की पूरी 330 मीटर केबल एंकर अनजाने में फिसल गयी और वे समुद्र में लटक रहे थे। जिससे पोत की गति 5-6 समुद्री मील तक सीमित हो गयी। इसलिए वह घने शिपिंग कॉरिडोर में खुद के साथ-साथ दुसरे पोतों के लिए भी एक नेविगेशन खत्रा बन गई थी और पोत पर समुद्री डाकुओं के हमले का खतरा भी बढ़ गया था।

भा नौ पो तेग ने स्थिति का पता करने के लिए तुरंत एक विशेषज्ञ दल को भेजा और एंकर व केबल की पुनः प्राप्ति करने में मदद की। दल का नेतृत्व पोत के इंजीनियर अधिकारी ने किया और दल में अन्य विशेषज्ञ अधिकारी, सीमेनशिप इंस्ट्रक्टर, एंकर चेन केबल और मशीनरी विशेषज्ञ शामिल थे।

तीन से अधिक दिनों तक किए गए प्रयासों से एंकर और पूरी 330 मीटर केबल को सफलतापूर्वक पुनः प्राप्ति किया गया। इस कार्य से न केवल एम वी वेला की सुरक्षित यात्रा को सुनिश्चित किया गया जो बाद में लाल सागर और सुएज़ नहर के संकीर्ण समुद्री जल से होकर गुजरेगी बल्कि होने वाली बड़ी वित्तीय क्षति को भी रोका गया।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top