भा नौ पो शिवाजी में मर्ज्ड आर्टिफिशर अपरेंटिस कोर्स (एम ए ए सी) XXVI, की पासिंग आउट

भा नौ पो शिवाजी में मर्ज्ड आर्टिफिशर अपरेंटिस कोर्स (एम ए ए सी) XXVI, की पासिंग आउट

10 अगस्त 2018 को भा नौ पो शिवाजी से मर्ज्ड आर्टिफिशर अपरेंटिस कोर्स - XXVI के 153 प्रशिक्षुओं, जिसमें भारतीय नौसेना के 114, भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) के चार, आईसीजी के डीईडीएच कोर्स के 24 और चार मित्र विदेशी नौसेनाओं (श्रीलंका, नाइजीरिया, तंजानिया और मॉरीशस) के 11 प्रशिक्षु शामिल थे, स्नातक की उपाधि प्राप्त की। भा.नौ.पो शिवाजी के कमान अधिकारी द्वारा पासिंग आउट परेड समीक्षा की गई और इसे (ऐब-इनिशियो) प्रशिक्षण के 117 सप्ताह पूरा होने के रूप में चिह्नित किया। योगेश कुमार एलएमई योग्यता में समग्र रूप से पहले स्थान पर रहे और उन्हें एफओसी-इन-सी साउथ गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। अजय रेडु ईआरए/एपीपी को पाठ्यक्रम के सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्समैन के रूप में चुना गया और उन्हें कमोडोर की रोलिंग ट्रॉफी और बुक प्राइज़ से सम्मानित किया गया और श्रीलंकाई नौसेना के डब्ल्यू पी एन डी विजराथने, एल एम ई अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षुओं के बीच योग्यता के लिए पहले स्थान पर रहे।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top