डब्ल्यूएनसी मुंबई ऑपरेशंस

डब्ल्यूएनसी का संचालन

ईईजेड निगरानी माले से रवाना ।आईएनएस करुवा को 25 से 31 जनवरी 16 तक माले में ईईजेड निगरानी के लिए तैनात किया गया था। जहाज द्वारा तैनाती के दौरान की गई कुछ महत्वपूर्ण गतिविधियां निम्नानुसार हैं:

(क) उच्चायुक्त से मुलाक़ात ।कमांडिंग ऑफिसर ने मालदीव में भारत के उच्चायुक्त से मुलाकात की। उच्चायुक्त ने भारत और मालदीव के बीच संबंधों को मजबूत बनाने में भारतीय नौसेना के प्रयासों की सराहना की।

डब्ल्यूएनसी मुंबई ऑपरेशंस

उच्चायुक्त से मुलाक़ात

(ख) कमांडर कोस्ट गार्ड से मुलाक़ात।जहाज के कमांडिंग ऑफिसर ने 25 जनवरी 16 को एमएनडीएफ कोस्ट गार्ड कमांडर कर्नल मोहम्मद इब्राहिम से मुलाकात की। कमांडर कोस्ट गार्ड (सीजी) ने आईएन द्वारा प्रदान की गई सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।

डब्ल्यूएनसी मुंबई ऑपरेशंस

मेमेंटो का आदान-प्रदान

(ग) जहाज़ की ऊपरी पोशाक । 67 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विदेशी जल पर जहाज़ का रस्मी अभिवादन ऊपरी पोशाक पहनाकर किया गया।

डब्ल्यूएनसी मुंबई ऑपरेशंस

(घ) उच्चायोग स्टाफ का दौरा । भारतीय उच्चायोग के कर्मचारियों ने जहाज का दौरा किया और जहाज की कंपनी के लोगों से बातचीत की।

डब्ल्यूएनसी मुंबई ऑपरेशंस

Pages

  • 1
Back to Top