भारतीय नौसेना ने थारुवाइकुलम, तुतीकोरिन में कम्युनिटी इंटरैक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया

भारतीय नौसेना ने थारुवाइकुलम, तुतीकोरिन में कम्युनिटी इंटरैक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया

06 जुलाई 2018 को तुतीकोरिन जिले के थारुवाइकुलम गांव में कम्युनिटी इंटरैक्शन प्रोग्राम (सीआईपी) का आयोजन किया गया। फिशरीज़, तटीय पुलिस और 75 मछुआरों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ भारतीय नौसेना के कर्मियों ने अभियान में भाग लिया। बातचीत के दौरान तटीय सुरक्षा, संचार प्रक्रियाओं, समुद्र में सुरक्षा, बायोमेट्रिक आईडी कार्ड और ट्रांसपोंडर के फिटनेस से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। फिशिंग समुदाय को तटीय सुरक्षा निर्माण की बुनियाद के रूप में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जागरूक भी किया गया।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top