कमांडर-इन-चीफ, अंडमान-निकोबार कमान

वाइस एडमिरल बिमल वर्मा, एवीएसएम

कमांडर-इन-चीफ, अंडमान-निकोबार कमानवाइस एडमिरल बिमल वर्मा, एवीएसएम ने 29 फरवरी 16 को अंडमान एवं निकोबार कमान के 13वें कमांडर-इन-चीफ के रूप में पदभार ग्रहण किया।

वाइस एडमिरल बिमल वर्मा, अत्यंत प्रतिष्ठित राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालय (आरआईएमसी) तथा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं, जहां उन्हें सर्वश्रेष्ठ नौसैनिक कैडेट घोषित किया गया था। उन्हें 1 जनवरी 1980 को भारतीय नौसेना में कमीशन दिया गया और वह 'संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक युद्ध-प्रणाली' के विशेषज्ञ हैं। अपने गौरवपूर्ण कार्यकाल के दौरान फ्लैग ऑफिसर ने कई महत्वपूर्ण कमान, कार्मिक एवं संक्रियात्मक पदों पर अपने दायित्वों का निर्वहन किया है।

वाइस एडमिरल वर्मा की जहाजों पर उल्लेखनीय नियुक्तियों में आईएनएस विराट की कमिशनिंग क्रू, आईएनएस गंगा के सिग्नल कम्युनिकेशन ऑफिसर, तथा पश्चिमी बेड़े के फ्लीट कम्युनिकेशन ऑफिसर के तौर पर नियुक्तियां शामिल हैं। वह आईएनएस शार्दुल एवं मगर जैसे उभयचर प्लेटफार्मों के साथ-साथ मिसाइल विध्वंसक आईएनएस रणजीत, तथा निर्देशित मिसाइल विध्वंसक आईएनएस मैसूर के कमांडिंग ऑफिसर भी रहे हैं।

अपनी महत्वपूर्ण तटीय नियुक्तियों में, फ्लैग ऑफिसर रक्षा मंत्रालय (नौसेना) के एकीकृत मुख्यालय में नौसेना संचालन के प्रमुख निदेशक, तेहरान में नौसेना सहचारी, तथा विशाखापट्टनम, आईएनटीईजी (इंडियन नेवी टैक्टिकल इवोल्यूशन ग्रुप) में लोकल वर्क-अप टीम (एलडब्ल्यूटी) के कप्तान के पद पर अपने दायित्वों का निर्वहन करने के साथ-साथ सिग्नल इंटेलिजेंस ऑर्गेनाइजेशन के साथ भी काम किया है।

फ्लैग रैंक में पदोन्नति के बाद, वाइस एडमिरल वर्मा की नियुक्तियों में फ्लैग ऑफिसर डाक्ट्राइन एंड कॉन्सेप्ट, महाराष्ट्र एवं गुजरात नौसेना क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग, नौसेना स्टाफ के सहायक प्रमुख (युद्ध एवं संचालन सूचना), तथा फ्लैग ऑफिसर 'अल्टरनेटिव ऑपरेशनल बेस' प्रोजेक्ट के पद शामिल हैं। 01 नवंबर 12 को वाइस एडमिरल के तौर पर पदोन्नति के उपरांत, फ्लैग ऑफिसर की नियुक्ति पूर्वी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ के तौर पर हुई, और इस पद पर उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू, 2016 का सफलतापूर्वक समन्वयन किया।

वाइस एडमिरल बिमल वर्मा को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है।

वाइस एडमिरल बिमल वर्मा का विवाह श्रीमती सीमा वर्मा से हुआ है और उनकी दो पुत्रियां हैं।

Back to Top