भारतीय युद्धपोतों की दुबई(यूएई) यात्रा

भारतीय युद्धपोतों की दुबई(यूएई) यात्रा

भारतीय युद्धपोतों की दुबई(यूएई) यात्रा

राजदूत श्री टी. पी. सीताराम का संबोधन

खाड़ी देशों के साथ समुद्रिक संबंधों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति के तौर पर, भारतीय नौसेना के जहाज दिल्ली, तरकश और दीपक आज पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर, रियर एडमिरल रवनीत सिंह, एनएम की अगुवाई में चार दिवसीय यात्रा पर दुबई पहुंचे। आईएनएस दिल्ली की कमान कैप्टन संदीप सिंह संधु के हाथों में है, जबकि आईएनएस तरकश की कमान कैप्टन प्रदीप सिंह और आईएनएस दीपक की कमान कैप्टन सुजीत कुमार छेत्री के हाथों में है।

भारतीय युद्धपोतों की दुबई(यूएई) यात्रा

एचएमएस पेन के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर, विलियम पेट्रॉन के साथ मुलाकात

इस यात्रा के दौरान, दोनों सेनाओं के बीच आपसी सहयोग को बेहतर बनाने के लिए भारतीय नौसेना के पोत तथा यूएई नौसेना के बीच पेशेवर स्तर की वार्ता होगी। इसके अलावा, दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच आपसी समझ और संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से सरकार एवं सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन तथा बेहतर कार्यप्रणाली को साझा करने की योजना भी बनाई गई है। भारतीय जहाज यूएई नौसेना के साथ एक अभ्यास में भी भाग लेंगे।

भारतीय युद्धपोतों की दुबई(यूएई) यात्रा

दुबई में बेड़े के स्वागत के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए बेड़े के कमांडर

भारत और यूएई के बीच लगभग 3000 ईसा पूर्व से ही सशक्त मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं, जो सांस्कृतिक एवं आर्थिक संबंधों पर आधारित हैं। हाल के दिनों में जीवंत आर्थिक संबंधों तथा सुरक्षा के मुद्दों पर बढ़ते अभिसरण के कारण भारत-यूएई के बीच के रिश्ते और भी मजबूत हुए हैं। आज यूएई भारत का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है और भारतीय यूएई में सबसे बड़े प्रवासी समुदाय हैं। अगस्त 2015 में भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की यूएई यात्रा ने एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी की शुरुआत की, जिसमें दोनों देश समुद्रिक सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग एवं रक्षा संबंधों के सशक्तिकरण पर सहमत हुए हैं। भारत के माननीय रक्षा मंत्री, श्री मनोहर पर्रिकर, भी 18-19 मई 2016 को यूएई की यात्रा करेंगे।

भारतीय युद्धपोतों की दुबई(यूएई) यात्रा

फ्लीट पर भारतीय सशस्त्र बलों के दिग्गजों के साथ बेड़े के कमांडर एवं सीओएस

जनवरी 2007 में दोनों नौसेनाओं के बीच कर्मचारी स्तर की वार्ता के शुभारंभ के साथ ही समुद्रिक सहयोग का विकास हुआ है। बंदरगाहों के पारस्परिक दौरे, उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडलों की यात्राओं तथा प्रशिक्षण के आदान-प्रदान से दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच सहयोग को बल मिला है। आखिरी बार किसी भारतीय जहाज ने सितंबर 2015 में यूएई की यात्रा की थी, जब दिल्ली, दीपक, त्रिशूल और ताबर का दुबई में आगमन हुआ था। भारत और यूएई हिंद महासागर क्षेत्र के 30 देशों के बीच एक स्वैच्छिक और सहयोगपूर्ण पहल, हिंद महासागर नौसेना संगोष्ठी (आईओएनएस) के सदस्य भी हैं, जो समुद्रिक मुद्दों पर जानकारी और सहयोग को साझा करने के लिए एक आदर्श मंच के रूप में काम करता है। यूएई ने अबू धाबी में आईओएसएस के 2010 संस्करण का आयोजन किया था।

भारतीय युद्धपोतों की दुबई(यूएई) यात्रा

यूएई के नौसेना अधिकारी और कैडेटों के साथ एफओसीडब्ल्यूएफ की बातचीत

मौजूदा यात्रा से भारत और यूएई के बीच के मैत्रीपूर्ण संबंधों में दृढ़ता आएगी, साथ ही इससे हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा एवं स्थायित्व को बरकरार रखने में मदद मिलेगी।

भारतीय युद्धपोतों की दुबई(यूएई) यात्रा

Presentation of momento to Lt Tareq J Al Shamshi

भारतीय युद्धपोतों की दुबई(यूएई) यात्रा

Visit of UAE Navy cadets onboard INS Delhi

भारतीय युद्धपोतों की दुबई(यूएई) यात्रा

Visit of UAE Navy cadets onboard INS Tarkash

भारतीय युद्धपोतों की दुबई(यूएई) यात्रा

Makasib (P142) with INS Deepak

भारतीय युद्धपोतों की दुबई(यूएई) यात्रा

Makasib (P142) with INS Tarkash

भारतीय युद्धपोतों की दुबई(यूएई) यात्रा

Manoeuverex with Makasib (P142)

भारतीय युद्धपोतों की दुबई(यूएई) यात्रा

PASSEX with UAE warship Makasib (P142)

भारतीय युद्धपोतों की दुबई(यूएई) यात्रा

Visit by Indian High School Children onboard INS Tarkash

Back to Top