एलसीयू (एमके -4) क्लास

भारतीय नौसेना के जहाज

लैंडिंग शिप टैंक (एम)

लैंडिंग क्राफ्ट उपादेयता (युटिलिटी)

एलसीयू (एमके-4) क्लास

लैंडिंग क्राफ्ट युटिलिटी (एलसीयू) एक प्रकार की नाव है जल-थल चर बल जिसका इस्‍तेमाल उपकरण व सैनिकों को समुद्री तट तक पहुंचाने काम काम करते हैं। ये लैंडिंग क्राफ्ट पटरीदार अथवा पहियेदार वाहनों एवं सैनिकों को जल-थल में हमला करने योग्‍य पोतों से तटीय चौकियों अथवा तटबंधों तक पहुंचाने में सक्षम होते हैं।

एलसीयू (एमके-4) श्रेणी
नाम पताका संख्या समर्पण की तिथि
एलसीयू 51 एल 51 28 मार्च, 2017
एलसीयू 52 एल 52 21 अगस्‍त 2017
एलसीयू 53 एल 53 25 अप्रैल 2018
एलसीयू 54 एल 54 25 मई 2018
एलसीयू 55 एल 55 19 दिसंबर, 2018
एलसीयू 56 एल 56 29 जुलाई 2019
एलसीयू 57 एल 57 15 मई 2020
एलसीयू 58 एल 58 18 मार्च 2021

नोट:-: सभी जहाजों पर 'आईएनएस' उपसर्ग अंकित होना चाहिए, जिससे उनको 'आईएनएस' के साथ निर्दिष्ट उपनाम से संबोधित किया जा सके।

Back to Top