खुकरी क्‍लास

खुकरी क्‍लास (युद्धपोत)

  • आईएनएस कृपाण (पी 44)

    आईएनएस कृपाण (पी 44)

    चित्रण

    लाल रंग की पृष्ठभूमि के पर विशिष्ट ढाल पर परतदार तलवार

    निम्‍नलिखित से उद्धृत

    ढाल एवं कृपाण सिखों के प्रमुख अस्‍त्र हैं। तलवार एवं ढाल का डिजाइन लाहौर संग्रहालय में संरक्षित नमूने से पुन:प्रकाशित भारतीय कला और उद्योग पत्रिका संस्‍करण VI से लिया गया है जिसे वर्ष 1886 के भारतीय एवं औपनिवेशिक प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया था।

    तात्‍पर्य

    ‘संरक्षक’
  • INS Kuthar (P 46)

    आईएनएस कुठार (पी 46)

    चित्रण

    निचले आधे हिस्‍से में नीली लहरों के साथ लाल पृष्‍ठभूमि पर पारंपरिक कुठार

    निम्‍नलिखित से उद्धृत

    प्राचीन काल का कुठार नामक अस्‍त्र

    तात्‍पर्य

    ‘आक्रमण को तैयार’
  • आईएनएस खंजर (पी 47)

    आईएनएस खंजर (पी 47)

    चित्रण

    निचले आधे हिस्‍से में नीली लहरों के साथ लाल पृष्‍ठभूमि पर दो आड़े-तिरछे खंजर

    निम्‍नलिखित से उद्धृत

    खंजर भारत के प्राचीन योद्धाओं का मुख्‍य अस्‍त्र था।

    तात्‍पर्य

    ‘साहसी’
  • आईएनएस खुकरी (पी 49)

    आईएनएस खुकरी (पी 49)

    चित्रण

    लाल पृष्‍ठभूमि पर निचले छोर पर हैंड एवं बाहरी छोर पर धार को दर्शाते हुए खुकरी के तौर पर ज्ञात दो मुड़ी हुई तलवारें।

    निम्‍नलिखित से उद्धृत

    यह सुसज्जित स्‍टली की खुकरी वर्ष 1986 में भारतीय एवं औपनिवेशिक प्रदर्शनी में प्रदर्शित "शस्त्र व कवच" की प्रतिकृति से ली गयी है।

    तात्‍पर्य

    ‘साहसी’

P-46_Kuthar

List of Capabilities / Features
क्षमता/विशेषताएं   जानकारी
डिस्‍प्‍लेसमैंट (टन) फुल लोड 1,350 टन
लंबाई-चौड़ाई कुल लंबाई 91.1 मीटर
  चौड़ाई 10.5 मीटर
गति (समुद्री मील)   25
क्षमता (पूर्ण संख्‍या)   79 (10 अधिकारी)
Back to Top