91वें इंटीग्रेटेड ऑफिसर ट्रेनीज़ कोर्स की पासिंग आउट परेड का नेवल बेस, कोच्चि में आयोजन

91वें इंटीग्रेटेड ऑफिसर ट्रेनीज़ कोर्स की पासिंग आउट परेड का नेवल बेस, कोच्चि में आयोजन

91वें इंटीग्रेटेड ऑफिसर ट्रेनीज़ कोर्स के 119 अधिकारियों ने 01 सितंबर 2018 को नेवल बेस, कोच्चि में आयोजित पासिंग आउट परेड में अपने प्रारंभिक प्रशिक्षण की समाप्ति पर स्नातक की उपाधि प्राप्त की। 33 सप्ताह चलने वाले सब-लेफ्टिनेंट (टेक्निकल) कोर्स का आयोजन कोच्चि, जामनगर, लोनावला और मुंबई स्थित 14 व्यावसायिक स्कूलों में किया जाता है। सैद्धांतिक ट्रेनिंग के अतिरिक्त, प्रशिक्षार्थियों को बाहरी अभ्यासों, वाटरमैन शिप, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों, परेड और सुरक्षा के ऊपर लेक्चरों के माध्यम से शिक्षा के व्यवहारिक वातावरण की जानकारी प्रदान की जाती है। सब लेफ्टिनेंट अभिलाष सिंह, सब लेफ्टिनेंट हितेश सिंह और सब लेफ्टिनेंट दैविक साहा को सब लेफ्टिनेंट (अफ्लोट) फेज़ में क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने पर चीफ ऑफ़ नेवल स्टाफ स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। सब लेफ्टिनेंट अभिलाष सिंह को ऑफिसर लाइक क्वालिटीज़ में पहला स्थान पाने और साथ ही सब लेफ्टिनेंट (अफ्लोट) फेज़ के दौरान संपूर्ण मेरिट क्रम में पहले पाँच में रहने के लिए स्वोर्ड ऑफ़ ऑनर से भी सम्मानित किया गया। सब लेफ्टिनेंट अनमोल भाटिया को प्रारंभिक प्रशिक्षण की शुरुआत से समाप्ति तक संपूर्ण मेरिट क्रम में पहला स्थान पाने के लिए रजत पदक के साथ एडमिरल राम दास कटारी ट्रॉफी और सब लेफ्टिनेंट टेक्निकल कोर्स के दौरान संपूर्ण मेरिट क्रम में दूसरा स्थान पाने के लिए बुक प्राइज़ के साथ एफओसी-इन-सी, साउथ ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। सब लेफ्टिनेंट दैविक साहा को सब लेफ्टिनेंट टेक्निकल कोर्स के दौरान संपूर्ण मेरिट क्रम में पहला स्थान पाने के लिए बुक प्राइज़ के साथ सीएनएस ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top