8वीं शीर्ष समिति समीक्षा बैठक

पश्चिम बंगाल के लिए तटीय सुरक्षा के ऊपर 8वीं शीर्ष समिति समीक्षा बैठक (एसीआरएम) का आयोजन 13 जुलाई 2021 को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए एचक्यूईएनसी द्वारा किया गया था। उस बैठक की सह-अध्यक्षता वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह, एफ़ओसीइनसी ईएनसी और पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव श्री हरि कृष्ण द्विवेदी द्वारा की गई थी। उस बैठक में सभी हितधारकों, यानी भारतीय नौसेना, पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार, तट रक्षक बल, बीएसएफ़, एनएसजी, कस्टम्स, आईडबल्यूएआई, एसएमपीके पोर्ट, समुद्री पुलिस, आईबी, मत्स्यपालन विभाग, बीएसएनएल, इसरो, जीआरएसई और सीआईएसएफ़ आदि के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। उस बैठक का आयोजन पश्चिम बंगाल की तटीय सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं की वार्षिक समीक्षा के तौर पर किया गया था। सभी प्रमुख मुद्दों और पिछली बार 2019 में की गई समीक्षा के बाद से किए गए विकास/ प्रगति पर चर्चा कर उन्हें उपयुक्त तरीके से संबोधित किया गया। आगे की योजना बनाने के लिए समुद्री क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न चुनौतियों के साथ-साथ भावी उपायों और 'तटीय सुरक्षा की प्रभावशीलता' बढ़ाने के संभावित समाधानों पर भी चर्चा की गई। उस बैठक के जरिए पश्चिम बंगाल की तटीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए समाधान निकालने और साथ ही सभी हितधारकों के बीच ज़्यादा तालमेल हासिल करने का कुल उद्देश्य प्राप्त किया गया।

Back to Top