6वाँ भारत-म्यांमार समन्वित गश्ती का उद्घाटन समारोह

6वाँ भारत-म्यांमार समन्वित गश्ती का उद्घाटन समारोह

6वाँ भारत-म्यांमार समन्वित गश्ती अभ्यास का उद्घाटन समारोह का आयोजन 14 मार्च 2018 को अंडमान एवं निकोबार कमांड के नेवल कंपोनेंट मुख्यालय में किया गया, जिसमें कमोडोर आशोतोष रिधोरकर, नेवल कंपोनेंट कमांडर, अंडमान एवं निकोबार कमांड तथा कमोडोर क्याव श्वे टून, कमांडर-पन्मावाडी, म्यांमार नौसेना की नौसेना क्षेत्र की कमांड, वरिष्ठ अधिकारी, म्यांमार का प्रतिनिधि मंडल, भाग लेने वाले म्यांमार नौसेना के जहाज यूएमएस किंग सिन फियू सिन तथा यूएमएस इनले एवं भारतीय नौसेना के जहाज कुलिश और बराटांग की प्रचालन टीम ने भाग लिया। 15 से 18 मार्च 2018 के लिए निर्धारित अभ्यास हेतु प्रचालन टीमों ने विभिन्न प्रचालन संबंधी प्रक्रियाओं पर चर्चा की, जो अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा, युद्धाभ्यास तथा ड्रिल सहित गश्ती को शामिल करेंगी।

6वाँ भारत-म्यांमार समन्वित गश्ती का उद्घाटन समारोह

6वाँ भारत-म्यांमार समन्वित गश्ती का उद्घाटन समारोह

6वाँ भारत-म्यांमार समन्वित गश्ती का उद्घाटन समारोह

Back to Top