25 शानदार वर्ष और गणना - सिम्बेक्स 2018

25 शानदार वर्ष और गणना - सिम्बेक्स 2018

अंडमान सागर व बंगाल की खाड़ी में सिंगापुर भारत समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास (सिम्बेक्स) के गहन समुद्री चरण के उपरान्त, सिंगापुर गणराज्य नौसेना (आरएसएन) के पोत 16 नवंबर 2018 को विशाखापत्तनम पहुँचे। दो नौसेनाओं के बीच पारस्परिकता के अभूतपूर्व स्तर की मिसाल इस अभ्यास में भारत व सिंगापुर के पोतों, पनडुब्बियों व विमानों ने संभवतः अत्यधिक जटिलता वाली परिस्थितियों में समुद्र में जो बहुआयामी अभ्यास किए। पोर्ट ब्लेयर में बंदरगाह के आरंभिक चरणों के अभ्यास उपरान्त समुद्र में कार्रवाई देखने को मिली जो कि अब भारतीय नौसेना की पूर्व नौसेना कमान के ठिकाने यानी विशाखापत्तनम में बंदरगाह के अपने दूसरे चरण में पहुँच गई है।

वर्ष 1994 में बहुत कम लोगों ने अनुमान लगाया होगा कि भारत और सिंगापुर की नौसेनाओं के बीच उस वर्ष आयोजित पहले पनडुब्बी रोधी युद्धाभ्यास आने वाले वर्षों में उच्च स्तरीय समुद्री अभ्यासों में तब्दील हो जाएंगे और अगले 25 वर्षों तक आयोजित किए जाते रहेंगे - जो कि अपने आप में एक उपलब्धि है। वर्तमान में आयोजित किए जा रहे सिम्बेक्स की यह 25वीं वर्षगाँठ है। इस वर्ष, अभ्यासों का आयोजन चार चरणों में किया जा रहा है, दो चरणों का आयोजन पोर्ट ब्लेयर और दो चरणों का विशाखापत्तनम के बंदरगाहों पर किया जाएगा और दो का आयोजन बंगाल की खाड़ी में दो समुद्री चरणों में किया जाएगा।

सिम्बेक्स के 25वें संस्करण के प्रथम चरण में पहले ही दर्जनों पोतों व पनडुब्बियों ने भाग लिया है और साथ ही समुद्र में पहली बार भारी संख्या में हथियारों से गोला-बारूद दागा गया है। अभ्यास के दूसरे चरण के गहन अभ्यास की शुरुआत से पहले विशाखापत्तनम में बंदरगाह से जुड़ी गतिविधियां आरंभ की जाएंगी। 19 से 21 नवंबर 2018 तक निर्धारित अंतिम समुद्री चरण की योजना व तैयारी हेतु अनेक परिचालन सम्मेलनों के अलावा, दोनों नौसेनाओं के बीच दोस्ताना वॉलीबॉल व बास्केटबॉल मैच खेले जाएंगे। खेलकूद की इस गतिविधि का मुख्य आकर्षण 18 नवंबर 2018 को आरके बीच वैज़ाग पर - नौसेना मैराथन में आरएसएन के कर्मचारियों की भागीदारी होगा। आंध्रप्रदेश का यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और विशाखापत्तनम का सबसे बड़ा सामुदायिक कार्यक्रम जिसके अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों सहित सशस्त्र बलों, कॉर्पोरेट क्षेत्र, सरकारी क्षेत्र, शिक्षण संस्थाओं से प्रतिभागी भाग लेते हैं। इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों और देशों से भारी संख्या में पर्यटक शामिल होते हैं। आरएसएन के कर्मचारी 10 किमी लंबी फ्रेंडशिप रन में भाग लेंगे। सिंगापुर नौसेना के कर्मचारियों ने विशाखापत्तनम में अपने आवास के दौरान स्थानीय संस्कृति व व्यंजनों का भी आनंद उठाया।

सिम्बेक्स की ऐतिहासिक सिल्वर जुबली मनाने के लिए, भाग लेने वाले दोनों देशों के नौसेना प्रमुख विशाखापत्तनम में मौजूद रहेंगे। भारतीय नौसेनाध्यक्ष, एडमिरल सुनील लांबा 18 नवंबर 2018 को सिम्बेक्स सिल्वर जुबली डिनर में आरएसएन के नौसेना प्रमुख, रियर एडमिरल ल्यू चुएन होंग का स्वागत करेंगे।

19 नवंबर 2018 को, नौसेना गोदीबाड़ा, विशाखापत्तनम में सिल्वर जुबली सालगिरह आयोजित की जाएगी। दोनों नौसेनाओं के बीच बढ़ते भरोसे और सहजता स्तरों के प्रतीक के रूप में, इस कार्यक्रम में सिम्बेक्स लोगो पेश करने के साथ ही संस्मारक तौर से विशेष भारतीय पोस्टेज कवर और सिंगापुर की पोस्टेज स्टाम्प जारी की जाएगी। भारत व सिंगापुर के डाक विभाग द्वारा क्रमशः पोस्टल कवर और स्टाम्प एक साथ जारी करना दोनों देशों के बीच इस ऐतिहासिक अवसर के महत्व को भी दर्शाता है। इससे पहले, इस वर्ष जून में, सिंगापुर में आयोजित शांग्रीला वार्ता के दौरान भारत और सिंगापुर देश के प्रधानमंत्रियों ने टिप्पणी की कि उन्हें द्विपक्षीय वार्षिक नौसेना अभ्यास, सिम्बेक्स के 25वें व उन्नत संस्करण का बेसब्री से इंतजार है।  

इन अभ्यासों के अधिक गहनता वाले अंतिम समुद्री चरण की शुरुआत 19 नवंबर 2018 को होगी जिसमें भारत और सिंगापुर दोनों देशों के रक्षा मंत्री उपस्थित रहेंगे। वास्तव में यह महला ऐसा मौका होगा, जब समुद्र में दोनों देशों के उच्च स्तरीय मंत्री मौजूद रहेंगे।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top