स्कूल फॉर नेवल एयरमेन (एसएफ़एनए) में पीओ 'क्यू' कोर्स की पासिंग आउट परेड का आयोजन

स्कूल फॉर नेवल एयरमेन (एसएफ़एनए) में पीओ 'क्यू' कोर्स की पासिंग आउट परेड का आयोजन

01 नवंबर 2019 को आयोजित पासींग आउट समारोह में भारतीय नौसेना के 70 और भारतीय तट रक्षक बल के 09 प्रशिक्षुओं ने पीओ 'क्यू' (एयरक्राफ्ट हैंडलर), पीओ 'क्यू' (सेफ़्टी एंड सर्वाइवल) और पीओ 'क्यू' (फोटोग्राफी) कोर्स के समापन पर स्कूल फॉर नेवल एयरमेन (एसएफ़एनए) से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। आलोक कुमार सिंह, एलए (एएच) और राकेश कुमार, एलए (एएच), राहुल चौहान, एलए (एसएंडएस) और आरके बेहेरा, एलए (एसएंडएस), इर्शाद अहमद खान, एलए (पीएच) और नीरज कुमार, एलए (पीएच) को पीओ 'क्यू' (एएच), पीओ 'क्यू' (एसएंडएस), और पीओ 'क्यू' (पीएच) कोर्स में क्रमशह पहला और दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। एसएफ़एनए के प्रभारी अधिकारी ने मेधावी प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्रों और पुरस्कारों से सम्मानित किया।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top