लॉन्ग नेविगेशन और डायरेक्शन कोर्स की पासिंग आउट परेड

लॉन्ग नेविगेशन और डायरेक्शन कोर्स की पासिंग आउट परेड

भारतीय नौसेना के 33 अधिकारियों और भारतीय तट रक्षक बल के चार अधिकारियों ने 04 मई 2019 को नेविगेशन डायरेक्शन स्कूल से स्नातक हुए। इस पासिंग आउट परेड से, जिसकी समीक्षा एनडी स्कूल के प्रभारी अधिकारी द्वारा की गई थी, नेविगेशन, विमान दिशा और परिचालन में 48 सप्ताह चले पेशेवर प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस विदाई समारोह के मुख्य अतिथि दक्षिण नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने मेधावी प्रशिक्षु अधिकारियों को ट्राफीज़ से सम्मानित किया। लेफ्टिनेंट कमांडर अंकित कुमार को योग्यता के संपूर्ण क्रम में प्रथम आने के लिए एडमिरल ओएस डॉसन रोलिंग ट्राफी से सम्मानित किया गया और लेफ्टिनेंट कमांडर ब्रिजेश ओझा को लॉन्ग एनडी कोर्स में योग्यता के संपूर्ण क्रम में दूसरा स्थान पाने के लिए वाइस एडमिरल बीएस सोमन रोलिंग ट्राफी से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, लेफ्टिनेंट कमांडर अब्राहम वर्घीज़ को सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए नौसेनाध्यक्ष ट्राफी से सम्मानित किया गया।

Back to Top