रियर एडमिरल तरुण सोबती ने भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला के डिप्टी कमांडेंट का कार्यभार संभाला

रियर एडमिरल तरुण सोबती ने भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला के डिप्टी कमांडेंट का कार्यभार संभाला

सोमवार 04 मार्च 2019 को रियर एडमिरल तरुण सोबती भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए), एझीमाला के डिप्टी कमांडेंट और मुख्य प्रशिक्षक के पद पर नियुक्त हुए।

एडमिरल जुलाई 88 में भारतीय नौसेना में शामिल हुए और वे नेशनल डिफेंस एकेडमी, खड़कवासला, Collége Interarmées de Defense (संयुक्त रक्षा महाविद्यालय), पेरिस और कॉलेज ऑफ नेवल वारफेयर, मुंबई के पूर्व छात्र हैं।

31 वर्षों के अपने शानदार कैरियर के दौरान नौपरिवहन और दिशा के विशेषज्ञ भारतीय नौसेना पोतों अभय, कृपाण और मैसूर के मार्गदर्शक रहे और भा नौ पो विराट पर दिशा टीम का हिस्सा भी रहे। फ्लैग ऑफिसर ने फ्रंटलाइन मिसाइल कार्वेट भा नौ पो निशंक और भा नौ पो कोरा को कमान किया और प्रथम श्रेणी विध्वंसक भा नौ पो कोलकाता के कमान अधिकारी बने।

उनकी कर्मचारियों नियुक्तियों में डायरेक्टरेट ऑफ स्टाफ रिक्वायरमेंट्स, डायरेक्टरेट ऑफ पर्सनेल और लोकल वर्क अप टीम (पूर्व) में कैप्टन वर्क अप का कार्यकाल शामिल है। मौजूदा नियुक्ति का कार्यभार संभालने से पहले, वे भारतीय दूतावास, मास्को में नौ-सेना अटैची (Naval Attaché) के पद पर कार्यरत थें।

  • रियर एडमिरल तरुण सोबती ने भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला के डिप्टी कमांडेंट का कार्यभार संभाला
Back to Top