रियर एडमिरल अजय कोचर ने पश्चिमी बेड़े (एफओसीडब्ल्यूएफ) की कमान संभाली

रियर एडमिरल अजय कोचर ने पश्चिमी बेड़े (एफओसीडब्ल्यूएफ) की कमान संभाली

रियर एडमिरल अजय कोचर, एनएम ने 24 फरवरी 21 को विमानवाहक पोत भा नौ पो विक्रमादित्य के एक औपचारिक समारोह में रियर एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन, एवीएसएम, वीएसएम से फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग पश्चिमी बेड़ा (एफओसीडब्ल्यूएफ) के रूप में पदभार संभाला।

गनरी और मिसाइल युद्ध के विशेषज्ञ रियर एडमिरल अजय कोचर को 01 जुलाई 1988 को भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया था। 32 साल के कैरियर में उन्होंने विमानवाहक पोत भा नौ पो विक्रमादित्य सहित पश्चिमी और पूर्वी दोनों समुद्र तट पर पांच युद्धपोतों की कमान संभाली है। फ्लैग रैंक में पदोन्नति के बाद उन्होंने स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत सहित भारतीय नौसेना के लिए भारत तथा विदेशी शिपयार्ड से युद्धपोतों के निर्माण और अधिग्रहण से संबंधित सभी पहलुओं की देखरेख करते हुए कैरियर प्रोजेक्ट्स के सहायक नियंत्रक और युद्धपोत उत्पादन और अधिग्रहण के सहायक नियंत्रक के रूप में कार्यभार संभाला।

  • रियर एडमिरल अजय कोचर ने पश्चिमी बेड़े (एफओसीडब्ल्यूएफ) की कमान संभाली
  • रियर एडमिरल अजय कोचर ने पश्चिमी बेड़े (एफओसीडब्ल्यूएफ) की कमान संभाली
  • रियर एडमिरल अजय कोचर ने पश्चिमी बेड़े (एफओसीडब्ल्यूएफ) की कमान संभाली
  • रियर एडमिरल अजय कोचर ने पश्चिमी बेड़े (एफओसीडब्ल्यूएफ) की कमान संभाली
Back to Top