मिसाइल सेमिनार 2021
मिसाइल सेमिनार – 2021
भविष्य के युद्ध अवसरों और चुनौतियों के लिए पारंपरिक मिसाइलों को बदलना
भा नौ पो कलिंगा में 26 मार्च 21 को 'भविष्य के युद्ध-अवसरों और चुनौतियों के लिए पारंपरिक मिसाइलों को बदलने' पर आधारित एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
डीआरडीओ और सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रमों और उद्योगों से निम्नलिखित विषयों पर मिसाइल डिजाइन/रखरखाव/उत्पादन से संबंधित विषयों पर आमंत्रित कागजात: -
1. मिसाइल प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता
2. भारतीय नौसेना मिसाइल नीति - 21वीं सदी की भू-राजनीतिक परिस्थितियों के लिए पुनर्विचार की आवश्यकता
3. मिसाइल प्रौद्योगिकी में उभरते रुझान
4. मिसाइल प्रौद्योगिकी में एकरूपता, सहजता और मापनियता - दिन की आवश्यकता
सारांश (300 शब्द) और पेपर (3000-5000 शब्द) लेखक के बायोडाटा और पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ क्रमशः 25 फरवरी और 5 मार्च 21 तक आईएनएस कलिंगा पर पोस्ट और kalinga@navy.gov.in पर ई-मेल द्वारा पहुंच जाने चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए कॉल करें , कमांडर हरिहर प्रसाद, 0891-2814888, 9969188162
डाक पता:
कमांडिंग ऑफिसर
भा नौ पो कलिंगा
भीमुनिपट्टनम मंडल
विशाखापट्टनम – 531163