भा नौ पो शिवाजी, लोनावला में आयोजित डायरेक्ट एंट्री इंजीनियरिंग मेकैनिक कोर्स की पासिंग आउट

भा नौ पो शिवाजी, लोनावला में आयोजित डायरेक्ट एंट्री इंजीनियरिंग मेकैनिक कोर्स की पासिंग आउट

डायरेक्ट एंट्री इंजीनियरिंग मेकैनिक कोर्स जिसमें 367नौसेनिक शामिल हैं और जिसमें भारतीय नौसेना के 340 नौसेनिक, भारतीय तट रक्षक बल के 23 नौसेनिक और तीन मित्र विदेशी नौसेनाओं के चार अंतर्राष्ट्रीय नौसेनिक शामिल हैं, उन्होंने 07 सितंबर 2019 को भा नौ पो शिवाजी से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इन नौसेनिकों ने 25 सप्ताह चले आरंभिक प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा किया, और विभिन्न खेलकूद और पाठ्येतर गतिविधियों में भाग लिया। अमन कुमार (डीईएमई) 'योग्यता के समग्र क्रम में प्रथम' आए और एफओसी-इन-सी (दक्षिण) रोलिंग ट्रॉफी और बुक प्राइज़ से सम्मानित किया गया। हिमांशु यादव (डीईएमई) को 'कोर्स में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' घोषित किया गया और कोमोडोर्स रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय नौसेनिकों में से मालदीव के मोहम्मद हम्माद को 'योग्यता के क्रम में प्रथम' घोषित किया गया। पीओपी की समीक्षा भा नौ पो शिवाजी के कमान अधिकारी द्वारा की गई थी।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top