भा नौ पो शिवाजी में समुद्री अभियांत्रिकी विशिष्टीकरण कोर्स की पासिंग आउट परेड का आयोजन

भा नौ पो शिवाजी में समुद्री अभियांत्रिकी विशिष्टीकरण कोर्स की पासिंग आउट परेड का आयोजन

29 दिसंबर 2018 को भा नौ पो शिवाजी में 86वें समुद्री अभियांत्रिकी विशिष्टीकरण कोर्स (एमईएससी) की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया जिसकी समीक्षा मुख्य स्टाफ अधिकारी (ट्रेनिंग), दक्षिण नौसेना कमान द्वारा की गई थी। तट रक्षक बल के पांच और मित्र विदेशी नौसेनाओं के 13 सहित 60 अधिकारियों ने 79 सप्ताह तक चले कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया। मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में मेधावी अधिकारियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। सब लेफ्टिनेंट प्रवीण सिंह कन्याल को 'सर्वश्रेष्ठ आल-राउंड अधिकारी' के लिए 'हैमर' देकर सम्मानित किया गया। बांग्लादेश नौसेना से लेफ्टिनेंट कमांडर मोहम्मद इमरान खालिद और सब लेफ्टिनेंट वी मनोज 'समग्र शैक्षणिक योग्यता' में क्रमशः पहले व दूसरे स्थान पर रहे। 'सर्वश्रेष्ठ आल राउंड तट रक्षक अधिकारी' के लिए डीजीसीजी रोलिंग ट्रॉफी असिस्टेंट कमांडेंट अभिदेव उपाध्याय को प्रदान की गई। 'सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' के लिए वाइस एडमिरल दया शंकर रोलिंग ट्रॉफी सब लेफ्टिनेंट अमित सिंह को और ''प्रागाक्ति विश्लेषण ट्रेनर किट का विकास' के ऊपर परियोजना को 'सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट सिंडिकेट' घोषित किया गया। 'सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय अधिकारी' के लिए फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (दक्षिण) रोलिंग ट्रॉफी बांग्लादेश नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर मोहम्मद इमरान खालिद को प्रदान की गई, जबकि सब लेफ्टिनेंट साहिल सिंह डांडा को 'पॉजिटिव लिविंग' के लिए कोमोडोर्स रोलिंग ट्रॉफी प्रदान की गई।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top