भा नौ पो शिवाजी में डीईएमई कोर्स की पासिंग आउट परेड का आयोजन

भा नौ पो शिवाजी में डीईएमई कोर्स की पासिंग आउट परेड का आयोजन

भारतीय नौसेना के 267 प्रशिक्षु तथा डायरेक्ट एंट्री इंजीनियरिंग मैकेनिक कोर्स (डीईएमई-60.941) के 27 भारतीय तटरक्षक प्रशिक्षुओं ने भा नौ पो शिवाजी में 07 सितंबर 2018 को आयोजित पासिंग आउट परेड में स्नातक कोर्स की उपाधि प्राप्त की। भा नौ पो शिवाजी के कमांडिंग ऑफिसर द्वारा समीक्षित पीओपी ने पेशेवर प्रारंभिक प्रशिक्षण के 26 सप्ताह पूर्ण होने के रूप में चिह्नित किया। शनी सारस्वत, डीईएमई समग्र योग्यता क्रम में प्रथम स्थान पर रहे तथा एफओसी-इन-सी (दक्षिण) रोलिंग ट्रॉफी तथा एक पुस्तक के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। रजनीश सिंह, डीईएमई को कोर्स का “सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्समैन” घोषित किया गया तथा कमाडोर की रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top