भा नौ पो शिवाजी में एमईएससी पासिंग आउट परेड का आयोजन

भा नौ पो शिवाजी में एमईएससी पासिंग आउट परेड का आयोजन

भारतीय नौसेना के 25 अधिकारियों, भारतीय तट रक्षक बल से चार अधिकारियों और मित्र विदेशी नौसेनाओं नामतः, श्रीलंका और म्यांमार से 16 अधिकारियों ने 28 जून 2019 को भा नौ पो शिवाजी में आयोजित पासिंग आउट परेड में मरीन इंजीनियरिंग स्पेशलाइजेशन कोर्स (एमईएससी) के समापन पर स्नातक की डिग्री प्राप्त की। परेड की समीक्षा स्टाफ प्रमुख, दक्षिणी नौसेना कमान द्वारा की गई। लेफ्टिनेंट मिलिंद को 'सर्वश्रेष्ठ आल-राउंड अधिकारी' के लिए 'हैमर' देकर सम्मानित किया गया। लेफ्टिनेंट मिलिंद और ए/सी थंगावदिवेल एम को शैक्षणिक योग्यता का समग्र क्रम में क्रमशः पहला और दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। 'सर्वश्रेष्ठ आल-राउंड कोस्ट गार्ड अधिकारी' के लिए डीजीसीजी रोलिंग ट्रॉफी ए/सी थंगावदिवेल एम को प्रदान की गई। 'सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' के लिए वाइस एडमिरल दया शंकर रोलिंग ट्रॉफी से ए/सी रेणु कुमार को सम्मानित किया गया और 'सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट सिंडिकेट' पुरस्कार 'इफेक्ट ऑफ़ विजुअल कलर इम्पैक्ट ऑन परफॉरमेंस ऑफ़ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट पर्सनल ऑनबोर्ड नेवल शिप्स' पर परियोजना के लिए दिया गया। 'सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय अधिकारी' के लिए एफओसी-इन-सी दक्षिण रोलिंग ट्रॉफी श्रीलंका नौसेना के लेफ्टिनेंट आरए सिंगालक्सना को प्रदान की गई, जबकि लेफ्टिनेंट एसएस दिलरुक्षा को 'पॉजिटिव लिविंग' के लिए कोमोडोर्स रोलिंग ट्रॉफी प्रदान की गई।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top