भा नौ पो शिवाजी द्वारा कैम्प ‘अभ्यास’ का आयोजन

भा नौ पो शिवाजी द्वारा कैम्प ‘अभ्यास’ का आयोजन

30 अक्तूबर से 01 नवंबर 2018 तक डायरेक्ट एंट्री इंजीनियरिंग मैकेनिक (डीईएमई) कोर्स के नौसैनिक प्रशिक्षुओं के लिए भा नौ पो शिवाजी में कैम्प ‘अभ्यास’ का आयोजन किया गया। कैम्प में 343 नौसैनिकों ने भाग लिया, जिसमें डीईएमई कोर्स से 313 प्रशिक्षुओं, मरीन इंजीनियरिंग स्पेशलाइजेशन कोर्स से 15 असिस्टेंट डिविज़नल ऑफिसर्स, चीफ ईआरए ‘क्यू’ कोर्स से 12 सहायक डिविज़नल चीफ और ट्रेनिंग टीम से दो नाविकों ने भाग लिया। कैम्प का उद्देश्य प्रशिक्षुओं में स्टेमिना, धीरता, दृढ़ता और सहनशक्ति को बढ़ाना और अनुशासन की भावना, साहस के साथ जोश और संघ-भाव पैदा करना था। इस कैम्प के दौरान आयोजित प्रमुख गतिविधियों में भा नौ पो शिवाजी से कैम्प साइट तक अप्रोच रूट मार्च, रात में नेविगेशन का अभ्यास, मिनी जोश रन, टेंट खड़ा करना और टुकड़ियों के बीच खेलकूद शामिल थे। कोरिगड़ डिविज़न कैम्प चैंपियन बनी, जबकि सुधागढ़ डिविज़न रनर-अप रही। डीईएमई कोर्स से राहुल कुमार और अभिषेक कुमार दोनों को क्रमशः ‘सर्वश्रेष्ठ कैम्प ट्रेनी’ व ‘सबसे साहसी ट्रेनी’ घोषित किया गया।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top