भा नौ पो शिवाजी के प्लैटिनम जयंती वर्ष को मनाने के लिए मोटर कार अभियान भारतीय नौसेना अकादमी एझिमला पहुंचा

भा नौ पो शिवाजी के प्लैटिनम जयंती वर्ष को मनाने के लिए मोटर कार अभियान भारतीय नौसेना अकादमी एझिमला पहुंचा

03 मई 2019 को सात अधिकारियों, चार नाविकों, और तीन रक्षा असैनिकों से युक्त मोटर कार अभियान भा नौ पो शिवाजी, लोनावला से भारतीय नौसेना अकादमी (आई एन ए) पहुंचा।

अधिकारियों और नाविकों दोनों के लिए भा नौ पो शिवाजी भारतीय नौसेना के मरीन इंजीनियरिंग प्रशिक्षण के लिए मुख्य प्रशिक्षण प्रतिष्ठान है। अपने प्लैटिनम जयंती समारोह के भाग के रूप में, भा नौ पो शिवाजी द्वारा छात्रों और युवाओं से संपर्क स्थापित किया जा रहा है जिसका लक्ष्य इस मोटर रैली के माध्यम से भारतीय सशस्त्र बलों के बारे में उनके बीच जागरूकता को बढ़ाना है। इस अभियान के प्रथम चरण को 26 मार्च 2019 को हरी झंडी दी गई।

इसका चौथा चरण जिसे 29 अप्रैल 2019 को कोच्चि से दक्षिणी नौसेना कमान के स्टाफ प्रमुख द्वारा हरी झंडी दी गई, 03 मई 2019 को 10,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करने के बाद आई एन ए पहुंचा। टीम ने भा नौ अ के डिप्टी कमांडेंट से भेंट की। 04 मई 2019 को वाइस एडमिरल आर बी पंडित, एवीएसएम, कमांडेंट आई एन ए द्वारा इस अभियान को हरी झंडी दी गई। यह अभियान कारवार, गोवा, सतारा, कोल्हापुर, पुणे होता हुआ अंत में 09 मई 2019 को भा नौ पो शिवाजी पहुंचेगा।

  • भा नौ पो शिवाजी के प्लैटिनम जयंती वर्ष को मनाने के लिए मोटर कार अभियान भारतीय नौसेना अकादमी एझिमला पहुंचा
  • भा नौ पो शिवाजी के प्लैटिनम जयंती वर्ष को मनाने के लिए मोटर कार अभियान भारतीय नौसेना अकादमी एझिमला पहुंचा
  • भा नौ पो शिवाजी के प्लैटिनम जयंती वर्ष को मनाने के लिए मोटर कार अभियान भारतीय नौसेना अकादमी एझिमला पहुंचा
Back to Top