भा नौ पो विश्वकर्मा में हल आर्टिफिसर की पासिंग आउट परेड

भा नौ पो विश्वकर्मा में हल आर्टिफिसर की पासिंग आउट परेड

20 फरवरी 2019 को ढ़ाई वर्षीय पेशेवर कोर्स के समापन पर ए-140 बैच के 58 हल आर्टिफिसर अप्रेंटिसेस की पासिंग आउट परेड का आयोजन भा नौ पो विश्वकर्मा में आयोजित किया गया जिसमें भारतीय नौसेना के 47 हल आर्टिफिसर नौसैनिक, 07 कोस्ट गार्ड यांत्रिक और विदेशी नौसेनाओं से 04 विदेशी प्रशिक्षु शामिल हुए। मार्च पास्ट के बाद भारतीय नौसेना की बेहतरीन परंपराओं के अनुसार पास आउट हो रहे अप्रेंटिस नौसैनिक 'धीरे चाल' में मंच से गुजरे जिसकी समीक्षा कमांडर संजीव कपूर, कमान अधिकारी, भा नौ पो विश्वकर्मा द्वारा की गई।

प्रशिक्षुओं, शिप्स कंपनी और परिवारों के लिए विदाई समारोह और उसके बाद रात के भोजन का भी आयोजन किया गया। हितेश, एचए/एपीपी ने कोर्स में प्रथम स्थान हासिल किया और उन्हें फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (दक्षिण) स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। पास आउट होने वाले सभी नौसैनिक शीघ्र ही सीमावर्ती युद्धपोतों पर अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।

  • भा नौ पो विश्वकर्मा में हल आर्टिफिसर की पासिंग आउट परेड
Back to Top