भा नौ पो वलसुरा में डी ई ई एम कोर्स की पासिंग आउट का आयोजन

भा नौ पो वलसुरा में डी ई ई एम कोर्स की पासिंग आउट का आयोजन

14 सितंबर 2018 को कंट्रोलर वॉरशिप प्रोडक्शन एंड एक्विजिशन समीक्षित डायरेक्ट एंट्री इलेक्ट्रिकल मेक्नीशियन (पॉवर और रेडियो) (डीईईएम(पी/आर)) कोर्स के 372 प्रशिक्षार्थियों ने, जिसमें भारतीय तटरक्षक दल के 24 प्रशिक्षार्थी और श्रीलंकाई नौसेना से छह प्रशिक्षार्थी शामिल थे, पासिंग आउट परेड में भा नौ पो वलसुरा से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। 26 सप्ताह चले इस कोर्स में व्यवहारिक प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने के साथ इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के मूल विषयों से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण शामिल था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नियमित शारीरिक व बाहरी गतिविधियां भी शामिल थी, जिनका उद्देश्य बहुमुखी विकास सुनिश्चित करना था। राहुल भूरिया, डीईईएम(आर) को ‘बेस्ट ऑल राउंड सेलर’ के लिए एडमिरल रामनाथ ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, दत्ताराम अनिल पारकर, डीईईएम(आर) को ‘बेस्ट स्पोर्ट्समेन’ के लिए कमांडिंग ऑफिसर भा.नौ.पो. वलसुरा ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, पवार लावा, एनवीके(पी) को ‘बेस्ट कोस्ट गार्ड ट्रेनी (पॉवर)’ के लिए बुक प्राइज़ से सम्मानित किया गया, सीआर राघवभाई, एनवीके(आर) को ‘बेस्ट कोस्ट गार्ड ट्रेनी (रेडियो)’ के लिए बुक प्राइज़ से सम्मानित किया गया और आरएमपीडी राणासिंघे, ईएम I को ‘बेस्ट इंटरनेशनल ट्रेनी’ के लिए बुक प्राइज़ से सम्मानित किया गया।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top