भा नौ पो तबर पहुंचा फ्रांस के ब्रेस्ट बंदरगाह में

विदेश में तैनाती के तहत, 12 जुलाई 2021 को भा नौ पो तबर ने फ्रांस के ब्रेस्ट बंदरगाह में प्रवेश किया। बंदरगाह पहुंचने पर पोत का स्वागत फ्रांसीसी नौसेना के औपचारिक गार्ड द्वारा किया गया।

फ्रांस और मोनाको में भारत के राजदूत, श्री जावेद अशरफ़ ने पोत का दौरा किया और पोत के चालक दल द्वारा भारत की समुद्री सुरक्षा और मित्र देशों के साथ रक्षा सहयोग और मजबूत करने में उनके योगदान की सराहना की।

कमांडिंग ऑफिसर और साथ में भारतीय रक्षा सलाहकार ने अटलांटिक मैरीटाइम रीजन के कमांडर (सीईसीएलएएनटी) वाइस एडमिरल ऑलिवर लेबस से प्रीफेक्चर मैरीटाइम फोर्ट, ब्रेस्ट में उनके मुख्यालय में भेंट की। नौसेना के रिवाज़ के अनुसार बैस्टिल दिवस (फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस) के अवसर पर पोत को पूरी तरह से सजाया गया।

बंदरगाह से प्रस्थान करने के बाद भा नौ पो तबर फ्रांसीसी नौसेना के युद्दपोत एफ़एनएस एक्विटेन के साथ समुद्री भागीदारी अभ्यास में भाग लेगा।

  • भा नौ पो तबर पहुंचा फ्रांस के ब्रेस्ट बंदरगाह में
  • भा नौ पो तबर पहुंचा फ्रांस के ब्रेस्ट बंदरगाह में
  • भा नौ पो तबर पहुंचा फ्रांस के ब्रेस्ट बंदरगाह में
  • भा नौ पो तबर पहुंचा फ्रांस के ब्रेस्ट बंदरगाह में
  • भा नौ पो तबर पहुंचा फ्रांस के ब्रेस्ट बंदरगाह में
Back to Top