भारतीय नौसेना रोजगार नियोजन एजेंसी की नई वेबसाइट का शुभारंभ

भारतीय नौसेना रोजगार नियोजन एजेंसी की नई वेबसाइट का शुभारंभ

भारतीय नौसेना ने भूतपूर्व नौसैनिकों, विधवाओं और उनके आश्रितों के लिए एक नए रोजगार नियोजन पोर्टल का शुभारंभ किया है। इस नयी वेबसाइट का विकास मेसर्स सिल्वर टच द्वारा विकसित किया गया है जबकि इसका क्रिएटिव लुक मेसर्स वेडेन एंड कैनेडी ने तैयार किया है।

भारतीय नौसेना रोजगार नियोजन एजेंसी की नई वेबसाइट का शुभारंभ

भारतीय नौसेना के अत्यधिक कुशल कर्मी 30 से 40 वर्ष की आयु के बीच बड़ी संख्या में सेवामुक्त होते हैं, और देशहित के लिए लड़ने वाली युवाशक्ति के निर्माण को सुनिश्चित करते हैं। भारतीय नौसेना रोजगार नियोजन एजेंसी (आईएनपीए) के माध्यम से, नौसेना के अनुशासित एवं कार्यक्षम पूर्व-सैनिकों की प्रतिभा से कॉर्पोरेट क्षेत्र को लाभान्वित कराने का कार्य किया जाता है।

भारतीय नौसेना रोजगार नियोजन एजेंसी की नई वेबसाइट का शुभारंभ

सेवानिवृत्त नौसेना कर्मियों के लिए उपलब्ध अवसरों के दायरे के विस्तार हेतु, भारतीय नौसेना ने Monster.com के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जो आईएनपीए के सदस्यों को Monster.com से जॉब अलर्ट प्राप्त करने और सब्सिडी युक्त करियर सेवाओं का लाभ उठाने की अनुमति देता है। मॉन्स्टर इंडिया ने आगामी 12 महीनों की अवधि में 1,000 से अधिक अवसरों को सूचीबद्ध करने तथा वर्ष 2020 तक अवसरों की संख्या को 2,000 तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। इस साझेदारी के माध्यम से भारतीय नौसेना के विशिष्ट एवं प्रतिभाशाली पूर्व-कर्मियों के समूह के लिए पूंजीगत वस्तु उद्योग, आईटी, सुरक्षा क्षेत्र, आईटीईएस, एमएसएमई, आदि क्षेत्रों में अवसरों की पहचान करने पर ध्यान दिया जाएगा।

भारतीय नौसेना के पूर्व-कर्मियों के विशिष्ट एवं प्रतिभाशाली समूह से अपने कर्मचारियों की नियुक्ति की इच्छा रखने वाली सभी कार्पोरेट कंपनियां, खुद को आईएनपीए की वेबसाइट https://indiannavy.nic.in/inpa पर रजिस्टर कर सकती हैं।

 

 

Back to Top