भारतीय नौसेना ने 68वीं इंटर सर्विसेज एक्वाटिक्स चैम्पियनशिप 2018-19 जीती

भारतीय नौसेना ने 68वीं इंटर सर्विसेज एक्वाटिक्स चैम्पियनशिप 2018-19 जीती

भारतीय नौसेना ने विशाखापट्टनम में सेवा खेल नियंत्रण बोर्ड के संरक्षण में 04 से 08 सितंबर 2018 तक आयोजित 68वीं इंटर सर्विसेज एक्वाटिक्स चैम्पियनशिप 2018-19 को जीत लिया। आर्मी रेड तथा आर्मी ग्रीन नाम की भारतीय सेना की दो टीमों तथा भारतीय नौसेना और भारतीय वायुसेना प्रत्येक से एक टीम ने, कुल मिलाकर 124 प्रतियोगियों ने, गोताखोरी सहित 23 प्रतियोगिताओं को पूरा किया। आर्मी रेड टीम के नायब सूबेदार अरविंद मणि को व्यक्तिगत रूप से चार गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल हासिल करने के साथ चैम्पियनशिप का स्वश्रेष्ठ तैराक घोषित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि, ईएनसी के चीफ स्टाफ ऑफिसर (कार्मिक एवं प्रशासन) ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top