भारतीय नौसेना ने प्रदान की स्वदेशी सेनिटाईजिंग यूनिट्स

भारतीय नौसेना ने प्रदान की स्वदेशी सेनिटाईजिंग यूनिट्स

31 मार्च 2020 को दक्षिणी नौसेना कमान ने एर्नाकुलम के जिला प्रशासन को 08 सेनिटाईजिंग यूनिट्स प्रदान की। नगर प्रशासन की ओर से नौसेना को 30 यूनिट्स का अनुरोध किया गया था।

नेवल शिप रिपेयर यार्ड, कोच्चि ने कोविड को फैलने से रोकने के लिए विशेष तौर पर इन यूनिट्स को घरेलू तौर पर बनाया है। यूनिट में साबुन बाहर निकालने के लिए पैर से काम करने वाली प्रणाली से युक्त एक स्टैंड मौजूद है। इस प्रकार का संशोधन इसलिए किया गया है जिससे हाथों के उपयोग से बचा जा सके।

लॉकडाउन के समय में जब सामग्री की उपलब्धता कम है, फेब्रिकेशन के लिए घरेलू तौर पर उपलब्ध रद्दी सामग्री, स्प्रिंग, अग्नि शमन फोम के ख़ाली बर्तनों, आदि का उपयोग किया गया है। जबकि जिला कलेक्टर को 08 यूनिट्स उपलब्ध कराई गई हैं, शेष यूनिट्स की फेब्रिकेशन पूरी होते ही उन्हें जल्दी डिलीवर कर दिया जाएगा।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top