भारतीय नौसेना - ओमान रॉयल नेवी स्टाफ की प्रथम वार्ता 22-24 जनवरी 17 को मस्कट, ओमान में आयोजित

भारतीय नौसेना - ओमान रॉयल नेवी स्टाफ की प्रथम वार्ता 22-24 जनवरी 17 को मस्कट, ओमान में आयोजित

भारतीय नौसेना - ओमान रॉयल नेवी स्टाफ की प्रथम वार्ता 22-24 जनवरी 17 को मस्कट, ओमान में आयोजित

भारतीय नौसेना - ओमान रॉयल नेवी कर्मचारी की प्रथम वार्ता के प्रतिभागी

भारतीय नौसेना - ओमान रॉयल नेवी स्टाफ की प्रथम वार्ता 22-24 जनवरी 17 को मस्कट, ओमान में आयोजित

भारतीय नौसेना - ओमान रॉयल नेवी स्टाफ की प्रथम वार्ता के दौरान एजेंडा पर चर्चा

भारतीय नौसेना - ओमान रॉयल नेवी स्टाफ की प्रथम वार्ता 22-24 जनवरी 17 को मस्कट, ओमान में आयोजित

सीएमडीइ मनीष शर्मा, प्रमुख निदेशक विदेश सहयोग , भारतीय नौसेना 24 जनवरी 17 को ओमान के
रॉयल नेवी के कमांडर रियर एडमिरल अब्दुल्ला अल बिन खमिस बिन अब्दुल्ला अल-रायसी से मिलते हुए

भारतीय नौसेना - ओमान रॉयल नेवी स्टाफ की प्रथम वार्ता 22 से 24 जनवरी 2017 तक मस्कट, ओमान में आयोजित की गई थी। सीएमडीइ मनीष शर्मा, प्रमुख निदेशक विदेश सहयोग (पीडीएफसी) ने सीएमडी हरिब बिन राशिद बिन हुमायद अल रहबी, ओमान की रॉयल नेवी के ऑपरेशन और प्लान के महानिदेशक के साथ कर्मचारी वार्ता की सह-अध्यक्षता की।

कर्मचारी वार्ता के दौरान, जिन ख़ास मुद्दों पर चर्चा की गई थी, उनमें द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास 'नसीम अल बह्र', हाइड्रोग्राफी पर सहयोग, प्रशिक्षण बातचीत और 'व्हाइट शिपिंग सूचना' के आदान-प्रदान शामिल थे।

Back to Top