भारतीय नौसेना अकादमी में प्रशिक्षण शिविरों का समापन

भारतीय नौसेना अकादमी में प्रशिक्षण शिविरों का समापन

IV और VII टर्म के 225 कैडेटों ने भारतीय नौसेना अकादमी में 11 से 14 सितंबर 2019 तक आयोजित क्रमशः 'समुद्रमंथन' और 'वरुण' शिविरों में भाग लिया। इन शिविरों का उद्देश्य संघ-भाव, सौहार्द और नेतृत्व के गुणों, शारीरिक सहन शक्ति के साथ-साथ कैडेटों की मानसिक शक्ति का विकास करना था। इन गतिविधियों में रूट मार्च, सहनशक्ति दौड़, छोटे हथियारों से फायरिंग, राफ्ट और पंटिंग का निर्माण, बाधा दौड़, व्हेलर नाव खींचना और साथ में नाविक-कला से जुड़े अन्य कार्य शामिल थे। कैडेटों ने क्वाड्राथन में भी भाग लिया जिसमें युद्ध के पूर्ण सामान के साथ 25 किमी दौड़, 1,000 मीटर तैराकी, बाधा दौड़ और हथियार से फायरिंग करना शामिल था। चार दिन चले इस शिविर का समापन कैम्प फायर के साथ किया गया। ऑटम टर्म 2019 के लिए ईगल स्क्वाड्रन ने 'समुद्रमंथन' शिविर के लिए और ब्रेवहार्ट स्क्वाड्रन ने 'वरुण' शिविर के लिए कैम्प बैनर जीता। भा नौ पो के कमांडेंट ने विजेता स्क्वाड्रनों को कैम्प बैनर प्रदान किए।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top